किक बाक्सिग में कांस्य पदक जीतने वाले यश का सम्मान

एसकेएस अकेडमी के विद्यार्थी यश कुमार ने जीरा में हुए पंजाब किक बाक्सिग मुकाबले में अंडर-15 आयु वर्ग में कांस्य पदक जीता।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 04:49 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 04:49 PM (IST)
किक बाक्सिग में कांस्य पदक जीतने वाले यश का सम्मान
किक बाक्सिग में कांस्य पदक जीतने वाले यश का सम्मान

संवाद सहयोगी, रूपनगर : एसकेएस अकेडमी के विद्यार्थी यश कुमार ने जीरा में हुए पंजाब किक बाक्सिग मुकाबले में अंडर-15 आयु वर्ग में कांस्य पदक जीता। उसने अकेडमी के साथ-साथ पूरे जिले का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि का पता चलते ही इस होनहार विद्यार्थी यश कुमार के घर पूरा दिन बधाईयां देने वालों का तांता लगा रहा। पंजाब के पूर्व शिक्षा मंत्री डा. दलजीत सिंह चीमा ने भी यश को अपने पास बुलाते हुए उसका विशेष रूप से सम्मान किया। उसके माता-पिता, शिक्षकों व कोच को बधाई दी और जिले के युवाओं को उसकी मेहनत से प्रेरणा लेने को कहा। डा. चीमा ने यश के पिता सुनील कुमार से भेंट करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि इस युवा की हर संभव सहायता की जाएगी। इस मौके एसोसिएशन के अध्यक्ष परमजीत सिंह सहित उपाध्यक्ष अशोक सेठी, महासचिव चितरंजन बांसल, टेक्नीकल डायरेक्टर एवं संयुक्त सचिव नीलकंठ धीमान, शिअद के जिलाध्यक्ष गुरिदर सिंह गोगी तथा कोच राज गुप्ता विशेष रूप से हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी