ओलिंपिक में हाकी टीम को जिताने वाली गुरजीत के पिता का किया सम्मान

जापान की राजधानी टोक्यो में चल रही ओलिंपिक खेलों में भारतीय हाकी टीम के शानदार प्रदर्शन करने व मात्र एक गोल से आस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को जिताने वाली गुरजीत कौर के पिता सतनाम सिंह का श्री कीरतपुर साहिब के गुरुद्वारा शीश महल में सम्मान किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 10:16 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 10:16 PM (IST)
ओलिंपिक में हाकी टीम को जिताने वाली गुरजीत के पिता का किया सम्मान
ओलिंपिक में हाकी टीम को जिताने वाली गुरजीत के पिता का किया सम्मान

संवाद सूत्र, कीरतपुर साहिब: जापान की राजधानी टोक्यो में चल रही ओलिंपिक खेलों में भारतीय हाकी टीम के शानदार प्रदर्शन करने व मात्र एक गोल से आस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को जिताने वाली गुरजीत कौर के पिता सतनाम सिंह का श्री कीरतपुर साहिब के गुरुद्वारा शीश महल में सम्मान किया गया। गुरुद्वारा साहिब में गुरु हरकिशन साहिब जी के प्रकाश उत्सव के अवसर पर मुख्य ग्रंथी जरनैल सिंह और अमृतपाल सिंह ने उनका सम्मान किया गया। इस मौके पर गुरजीत कौर के पिता सतनाम सिंह ने गुरु महाराज के आगे भारतीय हाकी टीम की चढ़दी कला के लिए अरदास की। सतनाम सिंह अपने गांव मंयादी कला की संगत के साथ बाबा सुबेग सिंह के जत्थे के साथ गुरु हरकिशन महाराज के प्रकाश उत्सव के शुभ अवसर पर मालपूड़े का लंगर लगाने यहां आए हुए थे। इस अवसर पर उनके साथ संत बाबा सुबैग सिंह मंयादी कलां, बलवीर सिंह, गुरविदर सिंह, सकतर सिंह , अमृतपाल सिंह, कुलवंत सिंह, हैप्पी उप्पल व हरदेव सिंह भी मौजूद थे। जियोवाल के अजयराज सिंह ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाई संवाद सूत्र, कीरतपुर साहिब: कीरतपुर साहिब के गांव जियोवाल के रहने वाले कुंवर अजयराज सिंह राणा ने संगरूर में चल रहे 19 वें जूनियर अंडर 20 नेशनल फेडरेशन कप में 74.75 मीटर जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीत विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई भी कर लिया है। अजयराज सिंह राणा के पिता योगराज सिंह राणा ने बताया कि उनका बेटा कोच विक्रम सिंह मंझपुर के पास काफी समय से पटियाला में नेशनल कप के लिए प्रशिक्षण ले रहा है। सोमवार को कोच का मैसेज आया कि संगरूर में जारी जूनियर नेशनल फेडरेशन कप में अजयराज ने स्वर्ण पदक जीत विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भी प्रवेश पा लिया है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए कोच का आभार व्यक्त कर बेटे को भी बधाई दी। वहीं इस इस उपलब्धि पर खिलाड़ी के घर लोगों का बधाइयां देने के लिए तांता लग चुका है। अजयराज के पिता ने बताया कि उनका बेटा इससे पहले यूथ एशिया में गोल्ड, स्कूल नेशनल में रिकार्ड कायम करने के साथ 2018 में यूथ ओलिंपिक ख्ेालों में भी जूनियर वर्ग में भारत का नेतृत्व कर चुका है।

chat bot
आपका साथी