20 कार्मिकों ने कंप्यूटर पर दिखाई प्रतिभा

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भाखड़ा डैम प्रोजेक्ट के नंगल स्थित प्रशासनिक कार्यालय में हिदी दिवस के उपलक्ष्य में गत 14 सितंबर से शुरू हुए हिदी पखवाड़े के तहत सोमवार को कंप्यूटर पर हिदी टंकण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 04:24 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 04:24 PM (IST)
20 कार्मिकों ने कंप्यूटर पर दिखाई प्रतिभा
20 कार्मिकों ने कंप्यूटर पर दिखाई प्रतिभा

जागरण संवाददाता, नंगल: अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भाखड़ा डैम प्रोजेक्ट के नंगल स्थित प्रशासनिक कार्यालय में हिदी दिवस के उपलक्ष्य में गत 14 सितंबर से शुरू हुए हिदी पखवाड़े के तहत सोमवार को कंप्यूटर पर हिदी टंकण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वैश्विक करोना महामारी (कोविड-19) से बचाव हेतू भारत सरकार एवं पंजाब सरकार द्वारा जारी हिदायतों तथा बीबीएमबी बोर्ड कार्यालय के दिशा-निर्देशों की अनुपालना करते हुए शारीरिक दूरी बनाकर पूरी सावधानी बरतते हुए कमेटी रूम में बुलाए गए प्रतिभागियों को मुख्य अभियंता कार्यालय एवं नंगल मेकेनिकल सर्किल की विभिन्न ब्रांचों में लगे कंप्यूटरों पर एक-एक प्रतिभागी को बिठाकर उक्त प्रतियोगिता करवाई गई। टंकण प्रतियोगिता में कुल 20 कर्मचारियों ने कंप्यूटर पर हिदी में टाइपिग करके अपनी टंकण कला का प्रदर्शन किया। भाखड़ा बांध के मुख्य अभियंता इंजी. कमलजीत सिंह के कुशल निर्देशन में 14 से 28 सितंबर तक मनाए जा रहे हिदी पखवाड़े की इस प्रतियोगिता का संचालन हिदी पखवाड़ा आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अभिकल्प अभियंता इंजी. अशोक कुमार, सीनियर डिजायन इंजीनियर इंजी. प्रदीप कुमार गोयल, इंजी. राजेश्वर भारद्वाज, इंजी. अवतार कृष्ण, इंजी. चमन लाल, सुखविंद्र सिंह आदि ने संयुक्त रूप से किया। हिदी पखवाड़ा संचालन समिति के पदाधिकारियों ने प्रतियोगिता शुरू करने से पूर्व प्रतिभागियों को हिदी टंकण संबंधी गति, सीमा एवं टाइपिग शुद्धता के बारे में बताया। मात्र 10 मिनट की उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की टाइपिग स्पीड के आधार पर ही विजेताओं का चयन किया जाना है। इस अवसर पर कर्मजीत सिंह, अर्जुन सिंह, देस राज, सीमा रानी, पूनम, रीनू, गुरमीत कौर, सर्बजीत कौर, केशव दत्त, हरजाप सिंह, यादविंद्र कुमार, अवतार कृष्ण, कर्ण मेहता, कौशल बहादुर, शाम लाल, राज कुमार, निर्मल देव, विकास, गौरव कुमार, मनजीत सिंह, राजेश राणा, अशोक कुमार आदि भी मौजूद थे। वहीं भाखड़ा बांध प्रशासन में गत 14 सितंबर से शुरू हुए हिदी पखवाड़े के तहत कल 22 सितंबर बुधवार को दोपहर बाद तीन बजे बीबीएमबी डीएवी पब्लिक स्कूल नंगल के नवनिर्मित हॅल में हिदी शब्द ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ।

chat bot
आपका साथी