हिंदी पखवाड़े में महिलाओं के अस्तित्व पर करवाई निबंध लेखन प्रतियोगिता

नंगल बीबीएमबी के वित्त विभाग की ओर से मनाए जा रहे हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 12:09 AM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 12:09 AM (IST)
हिंदी पखवाड़े में महिलाओं के अस्तित्व पर करवाई निबंध लेखन प्रतियोगिता
हिंदी पखवाड़े में महिलाओं के अस्तित्व पर करवाई निबंध लेखन प्रतियोगिता

जागरण संवाददाता, नंगल: बीबीएमबी के वित्त विभाग की ओर से मनाए जा रहे हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इस कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से उपस्थित हुए विभाग के वित्तीय सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी राजेंद्र कुमार ने विशेष रूप से उपस्थित होकर प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि सभी हिंदी भाषा का प्रयोग निरंतर अपने दिनचर्या के कायरें में करते रहें। उन्होंने कहा कि निबंध प्रतियोगिता के विषय 'आधुनिक समाज में महिला का अस्तित्व' तथा 'कोरोना एक महामारी' ऐसे विषय हैं जिन पर सकारात्मक विचारों का आदान-प्रदान बेहद जरूरी है। कार्यक्रम में उप मुख्य लेखाधिकारी केके कचोरिया ने वित्तीय सलाहकार का नंगल पहुंचने पर अभार व्यक्त करते हुए कहा कि बोर्ड मुख्यालय चंडीगढ़ से उन्होंने विशेष रूप से नंगल पहुंचकर हिंदी पखवाड़ा के आयोजन को प्रोत्साहन दिया है। ऐसे में यह तय है कि पखवाड़ा के माध्यम से हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए किए जा रहे प्रयासों के परिणाम सार्थक आएंगे। कार्यक्रम में विभाग के बलराम कुमार, विपन झा, शाम लाल, राकेश कुमार, उर्मिला देवी, होशियार सिंह, विनोद कुमार, राम प्रकाश, विनय कुमार, नेहा अरोड़ा, जसवीर कौर, सुरेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, संजीव कुमार आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी