इंटर स्टेट नाकों पर अब तक 3428 वाहन की जाच पूरी

पंजाब पुलिस की ओर से सरकार के आदेशों के अनुसार हिमाचल बार्डर के इंटर स्टेट नाके पर लगातार चेकिंग जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 10:23 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 10:23 PM (IST)
इंटर स्टेट नाकों पर अब तक 3428 वाहन की जाच पूरी
इंटर स्टेट नाकों पर अब तक 3428 वाहन की जाच पूरी

जागरण संवाददाता, नंगल:पंजाब पुलिस की ओर से सरकार के आदेशों के अनुसार हिमाचल बार्डर के इंटर स्टेट नाके पर लगातार चेकिंग जारी है। कोविड-19 के दिशा निर्देशों को लागू करवाने के लिए सख्ती के साथ काम कर रही पुलिस हिमाचल से पंजाब में आने वाले लोगों की जाच कर रही है। नंगल थाना प्रभारी पवन चौधरी ने बताया कि इंटर स्टेट नाके पर गाव कलसेहड़ा, अजौली मोड, बरमला में 24 घटे जाच टीमें तैनात हैं। हिमाचल से आने वाले हर वाहन चालक व व्यक्ति के पास से 72 घटे की कोविड-19 रिपोर्ट या कोविड-19 वैक्सीन लगवाने वालों के दस्तावेज देखकर ही उन्हें पंजाब में प्रवेश दिया जा रहा है । इस नियम का पालन न करने वालों को वापस भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक 3428 वाहनों की जाच की जा चुकी है, जबकि 334 वाहन चालकों के पास 72 घटे की कोविड टेस्ट रिपोर्ट या वैक्सीन न लगवाई होने के कारण उन्हें वापस भेजा है। थाना प्रभारी ने कहा कि हिमाचल के जिला ऊना व बिलासपुर से सटे नंगल शहर के साथ इंटर स्टेट नाकों पर पंजाब पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है। इसलिए हिमाचल से आने वाले लोग नियमों के अनुसार ही पंजाब में प्रवेश करें, ताकि उन्हें परेशानी न झेलनी पड़े।

पंचायतों के सहयोग से ही कोरोना मुक्त गांव मुहिम मुमकिन: सरपंच संवाद सूत्र, कीरतपुर साहिब: कोरोना मिशन फतेह के तहत डीएसपी यूसी चावला और हेल्थ इंस्पेक्टर सिकदर सिंह और सुखदीप सिंह ने गांव लोअर दोलोवाल का दौरा किया। इस मौके पर उनकी टीम ने सरपंच विक्रम सिंह से मुलाकात की। उन्हें सरपंच ने बताया कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट देखने के बाद ही गांव में दाखिल होने की इजाजत दी जाती है और उनको घर जाने से पहले पंचायत द्वारा गांव में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन किया जाता है, जिससे कि कोरोना के फैलाव को रोका जा सके। इसके अलावा गांव में ठीकरी पहरे लगाए जा रहे हैं। कोविड अनुरूप व्यवहार के साथ संबंधित गांवों में प्रमुख स्थानों पर पोस्टर लगाए जा रहे हैं। सरपंच ने कहा कि पुलिस और सेहत विभाग कोरोना संबंधी जरूरी जागरुकता गतिविधियां कर रहा है। सभी के सहयोग से कोरोना मुक्त अभियान पूरा होगा। सरपंच विक्रम सिंह ने बताया कि आशा वर्कर भी घर -घर जाकर लोगों को कोरोना के बारे में जागरूकता पैदा कर रही हैं। गांववासियों को कोरोना की बीमारी का जल्दी पता लगाने और टीकाकरण की महत्ता के बारे में बताया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी