वैज्ञानिक गतिविधियों में हाइ फ्लायर ग्रुप रहा अव्वल

चमकौर साहिब के गांव बस्सी गुज्जरां के गुरदेव सिंह कंग मेमोरियल रूरल इंस्टीट्यूट फार करियर कोर्सिज में विद्यार्थियों की विज्ञान विषय में रूचि हित में वैज्ञानिक गतिविधियों करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 03:34 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 04:05 PM (IST)
वैज्ञानिक गतिविधियों में हाइ फ्लायर ग्रुप रहा अव्वल
वैज्ञानिक गतिविधियों में हाइ फ्लायर ग्रुप रहा अव्वल

संवाद सूत्र, चमकौर साहिब: चमकौर साहिब के गांव बस्सी गुज्जरां के गुरदेव सिंह कंग मेमोरियल रूरल इंस्टीट्यूट फार करियर कोर्सिज में विद्यार्थियों की विज्ञान विषय में रूचि हित में वैज्ञानिक गतिविधियों करवाई गई। विज्ञान शिक्षा की इंचार्ज नवप्रीत कौर ने मानवीय जीवन में विज्ञान की महता बताते कहा कि भ्रम से बचने के लिए केवल विज्ञान पढ़ना ही काफी नहीं होता, बल्कि विज्ञान को जीवन में अपनाना भी बेहद जरूरी होता है। इस मौके पर छठी और सातवीं के विद्यार्थियों को विभिन्न ग्रुपों में बांटा गया। प्रदर्शनी में रोज और हाइ फ्लायर ग्रुप पहले स्थान पर रहा। सिपल साल्यूशन ग्रुप दूसरे स्थान पर रहा, जबकि विलियम शेक्सपियर और फ्लोटिग लैमन ग्रुप तीसरे स्थान पर रहे। संस्था की प्रिसिपल अमनदीप कौर व मोहनी अग्निहोत्री, दलजीत कौर, हरजोत कौर और नरिदर कौर ने विजेताओं को सर्टिफिकेट दिए।

chat bot
आपका साथी