राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के तहत लगाए हर्बल और फलदार पौधे

फोटो 12 आरपीआर 02

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Sep 2021 03:22 PM (IST) Updated:Sun, 12 Sep 2021 03:22 PM (IST)
राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के तहत लगाए हर्बल और फलदार पौधे
राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के तहत लगाए हर्बल और फलदार पौधे

संवाद सहयोगी, रूपनगर: राष्ट्रीय पोषण सप्ताह को लेकर स्थानीय सरकारी कालेज में विशेष सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार की अध्यक्षता कालेज की प्रिसिपल डा. जसविदर कौर ने की। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में लोगों में विशेषकर युवा पीढ़ी व बच्चों में फास्ट फूड के सेवन का रुझान बढ़ है । उससे स्वास्थ्य पर बुरे प्रभाव सामने आने लगे हैं। विशेषज्ञों की अगर मानें तो फास्ट फूड कई बीमारियों को दावत दे रहा है। इसलिए हमें केवल पौष्टिक व संतुलित आहार का ही सेवन करना चाहिए। इसके अलावा हर किसी को रोजाना कुछ समय व्यायाम के लिए निकालना चाहिए। इस मौके कालेज परिसर में अमरूद, लीची, अनार, स्टीविया व हरड़ के पौधे भी लगाए गए। इस आयोजन को सफल बनाने में कालेज काउंसिल मेंबर डा. हरजस कौर सहित डा. कुलबीर कौर, डा. सुखजिदर कौर, मिशन तंदुरुस्त पंजाब के कनवीनर प्रोफेसर हरजीत सिंह, प्रोफेसर उपदेशदीप कौर, एनएसएस प्रोग्राम अफसर डा. निर्मल सिंह बराड़, डा. दलविदर सिंह तथा प्रोफेसर शमिदर कौर आदि ने विशेष योगदान दिया। इस दौरान आयोजन की कनवीनर प्रोफेसर अरविदर कौर, वाइस प्रिसिपल प्रोफेसरह जतिदर सिंह गिल, आइआइटी रूपबनगर के असिस्टेंट डीन डा. पुष्पिदर पी सिंह आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी