जन औषधि दिवस को समर्पित कार्य्रम में बाटे फेस मास्क

प्रधानमंत्री जन औषधि दिवस कार्यक्रम सेामवार से शुरू हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 10:46 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 10:46 PM (IST)
जन औषधि दिवस को समर्पित कार्य्रम में बाटे फेस मास्क
जन औषधि दिवस को समर्पित कार्य्रम में बाटे फेस मास्क

जागरण संवाददाता, नंगल: प्रधानमंत्री जन औषधि दिवस कार्यक्रम सेामवार से शुरू हो गया है। साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत जन औषधि केंद्र के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं एनजीओ ग्रीन और संस्था के प्रधान प्रवीन कुमार ने बताया कि दिवस मनाने का मकसद लोगों को सस्ती दवाइयों के प्रति जागरूक करना है। इसी कड़ी में दोबेटा गाव के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वच्छता के मद्देनजर 100 सेनिटरी नैपकिन तथा 100 फेस मास्क बाटकर कोरोना के विरुद्ध जागरूक किया गया । उन्होंने बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल राकेश कुमार व अन्य स्टाफ सदस्यों से आग्रह किया गया कि सभी प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर मिलने वाली सस्ती दवाइयों के संबंध में लोगों को जागरूक करते रहें, ताकि सभी को महंगे उपचार से राहत दिलाई जा सके। उन्होंने बताया कि कल फ्री मेडिकल चेकअप कैंप लगाया जाएगा। इस कैंप में टेस्ट करने के अलावा दवाइया बाटकर लोगों को बीमारियों से बचाए रखने के लिए विशेषज्ञ डाक्टर सेवाएं देंगे। पर्यावरण संरक्षण के बारे में दी जानकारी संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कालेज आनंदपुर साहिब में विज्ञान दिवस को समर्पित गेस्ट लेक्चर करवाया गया। इसमें पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला से डा. दविदर सिंह ने शिरकत की। उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग के कारणों सहित पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर कालेज प्रिसिपल डा.जसवीर सिंह सहित प्रोफेसर अंशिता चंदेल, मानसी मंडल, मनप्रीत सिंह, मनप्रीत कौर व मनप्रीत कौर भी उपस्थित थीं। होला महल्ला पर लगाएंगे धार्मिक स्टेज: कुलदीप संवाद सहयोगी, श्री आनंदपुर साहिब: शिरोमणि अकाली दल अमृतसर 27, 28, 29 मार्च को आनंदपुर साहिब में होला महल्ला के मौके पर धार्मिक स्टेज लगाएगा। पार्टी के राष्ट्रीय जनरल सचिव कुलदीप सिंह भागोवाल, आनंदपुर साहिब के इंचार्ज हरभजन सिंह लोधीपुर व गुरप्रीत सिंह ने कहा कि इसके लिए सभी तैयारिया पूरी कर ली गई हैं।

chat bot
आपका साथी