कोटला में सबसे अधिक 108 एमएम रिकार्ड बारिश

जिले में सोमवार रात हुई जोरदार बारिश से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 10:42 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 10:42 PM (IST)
कोटला में सबसे अधिक 108 एमएम रिकार्ड बारिश
कोटला में सबसे अधिक 108 एमएम रिकार्ड बारिश

संवाद सहयोगी, रूपनगर: जिले में सोमवार रात हुई जोरदार बारिश से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया। सड़कों, गलियों व मोहल्लों में हुए जलभराव के चलते स्कूल व कालेजों में जाने वाले बच्चों सहित दफ्तरों में जाने वाले कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सबसे अधिक बारिश 108 एमएम कोटला क्षेत्र में व सबसे कम छह एमएम रूपनगर में हुई। इसके अलावा नंगल में 31.6 एमएम, गंगूवाल में 64.2 एमएम, लोहंड में 38 एमएम तथा भरतगढ़ में 27 एमएम बारिश हुई। बारिश के चलते जिले के भीतर से होकर गुजरने वाली लगभग सारी पहाड़ी खड्डें पूरे उफान पर रहीं । बारिश से खाली प्लाट व सड़कों व गलियों में पानी भर गया। मंगलवार को भी दिन में बारिश के चलते शहर के बाजार सुनसान ही रहे, जबकि बसों तथा रेल गाड़ियों में सुबह व शाम के समय को छोड़ शेष लगभग सारा दिन सवारियों का अभाव रहा। वहीं तापमान की अगर बात करें तो थर्मल प्लांट के कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिकतम तापमान 30 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रिकार्ड किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो-तीन दिन बारिश वाला मौसम ही रहने की संभावना है। पहाड़ी खड्डें भी रहीं उफान पर बारिश के चलते दसग्राईं खड्ड में 500 क्यूसिक, ढेर खड्ड में 650 क्यूसिक, चरण गंगा खड्ड में 550 , गरदला में 200 , सरसा में 1530 व स्वां में 700 क्यूसिक पानी का बहाव रिकार्ड दर्ज किया गया । इसके अलावा नंगल डैम से निकली नगल हाईडल नहर में 12350 क्यूसिक जबकि आनंदपुर साहिब हाईडल नहर में 6510 तथा रूपनगर की सरहिद नहर में हैड व‌र्क्स से 9500 क्यूसिक पानी छोड़ा गया। भाखड़ा डैम की गोबिद सागर झील के लेवल की अगर बात करें, तो भाखड़ा में जलस्तर 1642.67 फीट रिकार्ड किया गया ।

chat bot
आपका साथी