तेज बारिश व ओलावृष्टि से सर्दी का आगाज

अंदर में शनिवार रात व रविवार दिन में हुई बारिश व ओलावृष्टि से सर्दी का आगाज तो हो गया है पर इससे शहर के कई मोहल्लों तथा सड़कों पर जलभराव के कारण जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 03:11 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 03:25 PM (IST)
तेज बारिश व ओलावृष्टि से सर्दी का आगाज
तेज बारिश व ओलावृष्टि से सर्दी का आगाज

संवाद सहयोगी, रूपनगर: अंदर में शनिवार रात व रविवार दिन में हुई बारिश व ओलावृष्टि से सर्दी का आगाज तो हो गया है, पर इससे शहर के कई मोहल्लों तथा सड़कों पर जलभराव के कारण जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। दूसरी तरफ बारिश व ओलावृष्टि ने उन किसानों की चिता को बढ़ा दिया है, जिनकी धान की फसल अभी तक खेतों में खड़ी है। बारिश के चलते चंडीगढ़ की तर्ज पर बसाए गए ज्ञानी जैल सिंह नगर की अति व्यस्त रहने वाली मुख्य सड़क पूरा दिन तालाब बनी रही। वहीं थर्मल कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री तथा न्यूनतम 17 डिग्री रिकार्ड किया गया। बारिश से चोआ मोहल्ला, मल्होत्रा कालोनी, हरगोबिद नगर, राम नगर, गार्डन कालोनी की गलियों में पानी भर गया। शहर निवासियों में राज कुमार, तजिदर सिंह, नीलम व सुभाष ने कहा कि नगर कौंसिल की उदासीनता ने यहां रहने वालों के जीवन को नरक बना दिया है । बरसात के पानी की कोई निकासी नहीं है। वहीं नगर कौंसिल के एएमई कुलदीप अग्रवाल ने कहा कि नगर कौंसिल ने वार्ड नंबर 15 में पानी की निकासी के लिए ड्रेन पाइप डालने के दो बार टेंडर लगाए थे, लेकिन किसी ठेकेदार ने टैंडर ही नहीं भरा। उधर पार्षद पूनम कक्कड़ ने कहा कि वार्ड की यह बड़ी समस्या है। जिसके हल के लिए जल्द प्रबंध किए जाएंगे। उधर बारिश सहित ओलावृष्टि ने धान की खड़ी फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है। जिले में अभी तक बहुत से ऐसे किसान हैं, जिन्होंने अभी तक धान की कटाई नहीं की है। इस बारे सोहन सिंह धमाना सहित होशियार सिंह व तरसेम सिंह कोटला तथा कश्मीर सिंह व बचित्तर सिंह आदि ने कहा कि उनकी फसल अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हुई, इसलिए कटाई नहीं की जा सकी। बारिश व तेज हवाओं के चलते उनकी ज्यादातर फसल खेतों में बिछ गई है।

chat bot
आपका साथी