कोरोना की रोकथाम के लिए डटे सेहत कर्मचारी

पंजाब सरकार की ओर से कोरोना की महामारी पर पर काबू पाने व लोगों को जागृत करने के लिए जहां सरहदी नाकों पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी पुलिस कर्मियों के सहयोग के साथ अपनी सेवाएं निभा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 06:26 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:12 AM (IST)
कोरोना की रोकथाम के लिए डटे सेहत कर्मचारी
कोरोना की रोकथाम के लिए डटे सेहत कर्मचारी

संवाद सूत्र, कीरतपुर साहिब : पंजाब सरकार की ओर से कोरोना की महामारी पर पर काबू पाने व लोगों को जागृत करने के लिए जहां सरहदी नाकों पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी पुलिस कर्मियों के सहयोग के साथ अपनी सेवाएं निभा रहे हैं। वहीं रेलवे स्टेशनों पर तैनात पुलिस कर्मियों एवं शिक्षकों द्वारा भी बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों की मेडिकल स्कैनिग लगातार की जा रही है।

पीएचसी कीरतपुर साहिब के सीनियर मेडिकल अधिकारी डॉ. राम प्रकाश सरोआ ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों व आशा वर्करों की टीमें डोर टू डोर सर्वे करके लोगों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी इकट्ठा कर रही हैं और बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों पर लगातार नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्वारंटाइन में रखे गए लोगों पर भी लगातार नजर रखी जा रही है।

chat bot
आपका साथी