सेहत मुलाजिमों को हाई रिस्क भत्ता दे सरकार: भलड़ी

्राथमिक सेहत केंद्र कीरतपुर साहिब अधीन काम करते समूह मल्टीपर्पज हेल्थ इंप्लाइज मेल और फीमेल की बैठक हरिदर सिंह भलड़ी और सरबजीत कौर की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 03:11 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 03:11 PM (IST)
सेहत मुलाजिमों को हाई  रिस्क भत्ता दे सरकार: भलड़ी
सेहत मुलाजिमों को हाई रिस्क भत्ता दे सरकार: भलड़ी

संवाद सूत्र, कीरतपुर साहिब: प्राथमिक सेहत केंद्र कीरतपुर साहिब अधीन काम करते समूह मल्टीपर्पज हेल्थ इंप्लाइज मेल और फीमेल की बैठक हरिदर सिंह भलड़ी और सरबजीत कौर की अध्यक्षता में हुई। इसमें जत्थेबंदी ने मुख्यमंत्री पंजाब और सेहत मंत्री पंजाब से उनकी मांगें मनवाने की मांग की। इनमें काडर के ओहदों का नाम बदलने, सेहत मुलाजिम को हाई रिस्क भत्ता देना, कोरोना दौरान हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए स्पेशल इंक्रीमेंट देना शामिल है। जिला प्रधान सिकंदर सिंह ढेर, राज्य कमेटी मेंबर सुखवीर सिंह, हरिदर सिंह जिला कन्वीनर रूपनगर, बलवंत राय जिला कमेटी मेंबर, गुरिदर सिंह, सरबजीत कौर, अनीता रानी, जगमोहन कौर, ज्योति कुमारी ने बताया कि यदि यह मांगें नहीं मानी जातीं, तो जत्थेबंदी आने वाले दिनों में तीखा संघर्ष करेगी। इस मौके पर नरेश कुमार, गुरदीप सिंह, रविदर सिंह, रजिदर सिंह,सुखदीप सिंह, कुलविदर सिंह, निशा रानी, कुलवंत कौर, अनुराधा रानी, कांता देवी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी