मोरिडा कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में जांची सेहत सेवाएं

सेहत और परिवार भलाई पंजाब के निदेशक डा. अंदेश कंग ने कम्युनिटी हेल्थ सेंटर मोरिडा का दौरा कर इमरजेंसी विभाग मेडिसन स्टोर रूम और नर्सिंग रूम का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 03:16 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 03:16 PM (IST)
मोरिडा कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में जांची सेहत सेवाएं
मोरिडा कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में जांची सेहत सेवाएं

संवाद सूत्र, मोरिडा: सेहत और परिवार भलाई पंजाब के निदेशक डा. अंदेश कंग ने कम्युनिटी हेल्थ सेंटर मोरिडा का दौरा कर इमरजेंसी विभाग, मेडिसन स्टोर रूम और नर्सिंग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न वार्ड में दाखिल मरीजों का हालचाल भी पूछा और अस्पताल में सफाई प्रबंधों का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न स्कीमों का लोगों को पूरा लाभ दिया जा रहा है। गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी सरकारी सेहत संस्थाओं में ही करवाई जाए। उन्होंने पैरा मेडिकल स्टाफ को हिदायत की कि वह मरीजों का विशेष ध्यान रखे। किसी भी सेहत सुविधा संबंधी उनको सूचित किया जाए, जिससे कि लोगों को अच्छी सेहत सुविधा मुहैया करवाई जा सके। इस मौके पर केस पब्लिसिटी अफसर अमरजीत सिंह, कमर्शियल आर्टिस्ट जगजीत सिंह, मेडिकल अफसर डा. ईशू कौड़ा, गुरप्रीत कौर स्टाफ नर्स, हरदीप सिंह क्लर्क, बरिदर सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी