सेहत कर्मचारी घर-घर जाकर कर रहे टीकाकरण : डा. जगजीत

कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए सेहत विभाग पूरी तरह से जुटा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 03:43 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 03:43 PM (IST)
सेहत कर्मचारी घर-घर जाकर कर रहे टीकाकरण : डा. जगजीत
सेहत कर्मचारी घर-घर जाकर कर रहे टीकाकरण : डा. जगजीत

संवाद सूत्र, कीरतपुर साहिब: कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए सेहत विभाग पूरी तरह से जुटा है। यह बात डा. जगजीत सिंह मेडिकल अफसर पीएचसी कीरतपुर साहिब ने कही। उन्होंने बताया कि सिविल सर्जन रूपनगर डा. परमिदर कुमार के दिशा निर्देशों के अंतर्गत पीएचसी कीरतपुर साहिब के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों और इनके अधीन आते गांवों में बड़े स्तर पर कैंप लगाने के साथ-साथ हर घर दस्तक मुहिम के अंतर्गत अब सेहत कर्मियों द्वारा घर -घर जाकर भी कोविड वैक्सीनेशन की जा रही है। आशा वर्करों द्वारा घर -घर जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि टीकाकरण का 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जा सके। उन्होंने कहा कि जब तक हमें कोरोना से पूरी तरह मुक्ति नहीं मिल जाती। उतनी देर पूरी तरह सचेत रहने की जरूरत है और हमें कोरोना संबंधी नियमों का पालन करते रहना चाहिए। हेल्थ इंस्पेक्टर बलवंत राय ने बताया कि जिन्होंने कोविड के टीकों की पहली डोज ले ली है और दूसरी डोज रहती है वह सेहत केंद्रों के साथ संपर्क कर लें। जिन्होंने अभी तक किसी कारण पहली डोज भी नहीं ली, वह अफवाहों से बचें और जल्द अपना टीकाकरण करवाएं।

chat bot
आपका साथी