मेहनत लाई रंग, पौधों पर लगने लगे फल

पौधारोपण अभियान के तहत लगाए जा रहे फलदार पौधों की देखभाल के लिए की जा रही मेहनत रंग लाने लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 06:53 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 06:53 PM (IST)
मेहनत लाई रंग, पौधों पर लगने लगे फल
मेहनत लाई रंग, पौधों पर लगने लगे फल

जागरण संवाददाता, नंगल : भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड की ओर से पर्यावरण संरक्षण के मकसद से पिछले तीन सालों से जारी पौधारोपण अभियान के तहत लगाए जा रहे फलदार पौधों की देखभाल के लिए की जा रही मेहनत रंग लाने लगी है। ऐतिहासिक विश्राम गृह सतलुज सदन के प्रागण में लगाए एक दर्जन से ऊपर नींबू के पौधे फलों से भर चुके हैं।

भाखड़ा बाध के चीफ इंजीनियर कमलजीत सिंह व डिप्टी चीफ इंजीनियर एचएल कंबोज ने बताया कि पौधों की संभाल करने के विशेष प्रयासों के तहत ही पौधों पर फल आने शुरू हो चुके हैं। उन्होंने पौधों को वृक्ष बनाने के लिए मेहनत कर रहे कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विगत में बोर्ड के तत्कालीन चेयरमैन इंजी. डीके शर्मा के मार्गदर्शन से भाखड़ा नंगल पनबिजली परियोजना के क्षेत्र में फलदार पौधे लगाने का अभियान युद्ध स्तर से चलाया गया था, जिसके परिणामस्वरूप अब पौधों पर फल आने शुरू हो चुके हैं। निश्चित रूप से औषधीय गुणों वाले फलदार पौधे मानव जीवन के साथ-साथ नंगल डैम की राष्ट्रीय वेटलेंड एवं वाइल्ड लाइफ सेंक्चूरी में आने वाले पक्षियों तथा वन्य प्राणियों के लिए भी राहत बनेंगे। नींबू के फलों से भरे पौधे आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

chat bot
आपका साथी