पर्यावरण संरक्षण के लिए पीपल के पौधे लगाएगी दून गुर्जर सभा

दून गुर्जर वेलफेयर सभा नूरपुरबेदी सभा नए चुनाव करने संबंधी सभा के अध्यक्ष जीवन कुमार संजू हरीपुर और चेयरमैन बाबू कशमीरी लाल हरीपुर की अध्यक्षता में गांव झांडियां कला में बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 10:18 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 10:18 PM (IST)
पर्यावरण संरक्षण के लिए पीपल के पौधे लगाएगी दून गुर्जर सभा
पर्यावरण संरक्षण के लिए पीपल के पौधे लगाएगी दून गुर्जर सभा

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी: दून गुर्जर वेलफेयर सभा नूरपुरबेदी सभा नए चुनाव करने संबंधी सभा के अध्यक्ष जीवन कुमार संजू हरीपुर और चेयरमैन बाबू कशमीरी लाल हरीपुर की अध्यक्षता में गांव झांडियां कला में बैठक हुई। बैठक में सभा के पिछले समय दौरान किए कार्यो की समीक्षा कर सभा के नए चुनाव करवाने पर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर सभा ने भविष्य में वातावरण को साफ सुथरा रखने के लिए गांवों में पीपल के पौधे लगाने का फैसला लिया है। इसके अतरिक्त गुर्जर भाईचारे ने आगामी विधान सभा चुनावों के लिए भी चर्चा की । इसके तहत समूह गांवों को चार सर्किल में बांट इनमें कोआर्डिनेटर नियुक्ति कर प्रत्येक गांव में पांच सदस्यीय कमेटी बनाने का निर्णय लिया। इस मौके पर चेयरमैन बाबू कश्मीरी लाल ब्लाक समिति सदस्य, लाल दर्गा दास, एमएच इंटरप्राइजिज के मालिक चौधरी पवन चौहान, चौधरी सुभाष राम पुर, नरिदर कुमार रूड़ेवाल, सोहन लाल चेची, महिदर कोहली, डा. विजय चौधरी, बंत राम हक्कला, देव राज, हरमेश चंद भूबला,चेतन भाटिया व अनंत राम भी उपस्थित थे।

खिलाड़ियों को योग अभ्यास करवाया

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: सिंह क्लब आनंदपुर साहिब ने ा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समर्पित खिलाड़ियों को योग अभ्यास करवाया गया। क्लब के सीनियर वाइस प्रधान मनदीप सिंह ने कहा कि इंसानी जीवन में अच्छी सेहत ही मानवीय जीवन की सबसे बड़ी कुंजी है। इसलिए सभी को अपने जीवन में रोजाना योग को जरूर करना चाहिए। इस दौरान प्रदीप सिंह, हरविदर सिंह, मनप्रीत सिंह शम्मी, अरुणदीप सिंह अरनी, अजीतपाल सिंह, नरिदर सिंह, अमृत सिंह व गगन मटौर भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी