गेस्ट फैकल्टी प्रोफेसर्स की मांगें माने सरकार

सरकारी शिवालिक कालेज नंगल के गेस्ट फैकल्टी सहायक प्रोफेसर एसोसिएशन का चल रहा धरना वीरवार को 25वें दिन में पहुंच गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 05:03 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 05:03 PM (IST)
गेस्ट फैकल्टी प्रोफेसर्स की मांगें माने सरकार
गेस्ट फैकल्टी प्रोफेसर्स की मांगें माने सरकार

जागरण संवाददाता, नंगल: सरकारी शिवालिक कालेज नंगल के गेस्ट फैकल्टी सहायक प्रोफेसर एसोसिएशन का चल रहा धरना वीरवार को 25वें दिन में पहुंच गया। प्रदर्शनकारियों ने पंजाब सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए कहा कि उनकी जायज मांग को पूरा न किए जाने को लेकर प्रोफेसर वर्ग में रोष बढ़ता जा रहा है। एसोसिएशन के प्रधान प्रो. जगपाल सिंह ने कहा कि पिछले करीब 18 सालों से सरकारी कालेजों में काम कर रहे गेस्ट फैकेल्टी, पार्ट टाइम ,कांट्रैक्ट अध्यापकों के विरुद्ध नए पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरु करवा कर सरकार ने इस वर्ग को बेरोजगार करने की तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि इन हालातों में यदि प्रोफेसर वर्ग बेरोजगार होता है तो निश्चित रूप से उन पर आर्थिक संकट के बादल मंडरा जाएंगे। एक तरफ तो सरकार घर-घर रोजगार देने की बात कर रही है, तो दूसरी तरफ लंबे समय से कालेजों में शिक्षा के लिए सराहनीय योगदान देने वाले गेस्ट फैकल्टी स्टाफ को बेरोजगार बनाने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में सरकार को जल्द इस वर्ग की मांगों को पूरा करना चाहिए। रोष प्रदर्शन में डा. बिदु शर्मा, प्रो. हेमंत कुमारी, प्रो. प्रिया वाधवा, सुनीता सैनी, कीर्ति शर्मा, नीलू चौधरी, निशा गांधी, पूजा शर्मा, डॉ. कमलेश, बलविदर कौर, बलजिदर कौर, प्रो. कमलेश रानी आदि ने हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी