पदोन्नति न मिलने पर जिला शिक्षा दफ्तर का करेंगे घेराव: हीरा

गवर्नमेंट टीचर्स यूनियन जिला रूपनगर ने जिला शिक्षा अफसर (एलीमेंट्री शिक्षा) पर प्राइमरी अध्यापकों की बतौर हेड टीचर और सेंटर हेड टीचर पदोन्नतियां लटकाने पर अगले सप्ताह जिला शिक्षा दफ्तर का घेराव करने का एलान किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 03:44 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 03:44 PM (IST)
पदोन्नति न मिलने पर जिला शिक्षा दफ्तर का करेंगे घेराव: हीरा
पदोन्नति न मिलने पर जिला शिक्षा दफ्तर का करेंगे घेराव: हीरा

संवाद सूत्र, चमकौर साहिब: गवर्नमेंट टीचर्स यूनियन जिला रूपनगर ने जिला शिक्षा अफसर (एलीमेंट्री शिक्षा) पर प्राइमरी अध्यापकों की बतौर हेड टीचर और सेंटर हेड टीचर पदोन्नतियां लटकाने पर अगले सप्ताह जिला शिक्षा दफ्तर का घेराव करने का एलान किया है। जत्थेबंदी के जिला प्रधान गुरबिदर सिंह सस्कौर, कुलवीर सिंह कंधोला, धरमिदर भंगू, गुरप्रीत सिंह हीरा, अवनीत चड्ढा और गुरचरन सिंह आलोवाल ने कहा कि दो सप्ताह पहले जत्थेबंदी से हुई बैठक में डीइओ ने वादा किया था कि एक सप्ताह के अंदर प्राइमरी अध्यापकों की पदोन्नतियां कर दी जाएंगी, लेकिन अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जबकि डायरक्टर शिक्षा विभाग ने भी समूह जिला शिक्षा अफसरों को पत्र लिखकर जल्द से जल्द उक्त तरक्कियां करने के आदेश जारी किए हैं। इसलिए जत्थेबंदी ने फैसला किया है कि यदि एक सप्ताह में यह तरक्कियां न हुई, तो जिला शिक्षा अफसर एलीमेंट्री का अनिश्चितकाल के लिए घेराव किया जाएगा। बैठक में दविदर सिंह समाना, राजवीर सिंह चौंता, गुरप्रीत सिंह, सुरिदर सिंह लोदीमाजरा, गुरदीप सिंह खाबड़ा, दविदर सिंह चनौली, संजीव कुमार मोठापुर, हरमेश सैनी नूरपुर, विकास सोनी आनंदपुर साहिब, जसकरन सिंह कीरतपुर साहिब, राजिदर बाली नंगल (सभी ब्लाक प्रधान) उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी