वेतन आयोग लागू करने की नोटिफिकेशन की कापियां जलाईं

चमकौर साहिब पंजाब सरकार द्वारा नए भर्ती मुलाजिमों पर केंद्रीय वेतन आयोग लागू करने के विरोध में नोटिफिकेशन की गवर्नमेंट टीचर्स यूनियन ने प्रतियां जलाई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 04:08 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 01:58 AM (IST)
वेतन आयोग लागू करने की नोटिफिकेशन की कापियां जलाईं
वेतन आयोग लागू करने की नोटिफिकेशन की कापियां जलाईं

संवाद सूत्र, चमकौर साहिब: पंजाब सरकार द्वारा नए भर्ती मुलाजिमों पर केंद्रीय वेतन आयोग लागू करने के विरोध में नोटिफिकेशन की गवर्नमेंट टीचर्स यूनियन ने प्रतियां जलाई। कन्या स्कूल के अध्यापकों ने जीटीयू पंजाब के आह्वान पर जीटीयू नेता गुरप्रीत सिंह हीरा की अगुआई में नोटिफिकेशन का विरोध किया। इस दौरान हीरा ने कहा कि वेंतन आयोग 10 साल के अरसे में राज्य के हुए विकास में से मुलाजिमों को उनका बनता हिस्सा देने के लिए बैठाया जाता है, लेकिन पंजाब सरकार नए भर्ती मुलाजिमों पर केंद्रीय वेतन स्केल लागू कर मुलाजिम वर्ग के प्रति अपने प्राथमिक फर्जों से भाग रही है। उन्होंने कहा कि सरकार इन फैसलों को तुरंत वापस नहीं लिया, तो जत्थंबेदी के राज्य फैसले के अनुसार तीन नवंबर को जिला स्तरीय पंजाब सरकार के अर्थी फूंक प्रदर्शन में समूह स्कूलों के सौ फीसद अध्यापक और मुलाजिम शामिल होंगे। इस मौके पर सतिदर सिंह गर्चा, राकेश शर्मा, विवेक कुमार, अजय गुप्ता, मनदीप कुमार, जसवीर सिंह व अमरजीतपाल सिंह भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी