रुड़की हीरां के ग्रीनवेज स्कूल में सम्मानित किए मेधावी छात्र

गांव रुड़की हीरां के सीबीएसइ अधीन ग्रीनवेज स्कूल में सम्मान समारोह करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 05:21 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 05:21 PM (IST)
रुड़की हीरां के ग्रीनवेज स्कूल में सम्मानित किए मेधावी छात्र
रुड़की हीरां के ग्रीनवेज स्कूल में सम्मानित किए मेधावी छात्र

संवाद सूत्र, चमकौर साहिब: गांव रुड़की हीरां के सीबीएसइ अधीन ग्रीनवेज स्कूल में सम्मान समारोह करवाया गया। इसमें सीबीएसइ के घोषित किए बारहवीं कक्षा के नतीजे में पहले तीन स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। प्रिसिपल मुकेश अग्रवाल और संदीप कौर ने बताया कि नान मेडिकल में दिलप्रीत कौर ने 94, परमप्रीत कौर ने 89 व खुशलीन कौर ने 87 फीसद अंक लेकर क्रमवार पहला दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। मेडिकल में शुभकरमन सिंह ने 87, मनप्रीत सिंह ने 74 व गनदीप सिंह ने 73 फीसद अंक हासिल कर क्रमवार पहले तीन स्थान हासिल किए। कामर्स में परमपाल सिंह ने 89 , अरशजोत कौर ने 88 व गुरनूर सिंह ने 86 फीसद अंक हासिल किए। ह्यूमेनिटीज ग्रुप के अरशप्रीत कौर ने 89 , रूपन कौर ने 84 और गुरसिमर कौर ने 82 फीसद अंक हासिल कर पहले तीन स्थान हासिल किए। इनको चेयरमैन गुरमुख सिंह मल्ली और एमडी हरजिदर सिंह मल्ली ने सम्मानित किया। इस मौके पर बलतेज सिंह, अनिल कुमार, दीपक कुमार, सुरिदर कौर, बीरपाल कौर, पलक मेहता, रेनू शर्मा, नैंसी, कोमल अग्रवाल व आशा रानी भी मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी