इंटर कालेज क्रिकेट मुकाबले में सरकारी कालेज ने मारी बाजी

रूपनगर के सरकारी कालेज ने इंटर कालेज जोनल क्रिकेट मुकाबलों में जीत दर्ज की है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 03:07 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 03:17 PM (IST)
इंटर कालेज क्रिकेट मुकाबले में सरकारी कालेज ने मारी बाजी
इंटर कालेज क्रिकेट मुकाबले में सरकारी कालेज ने मारी बाजी

संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर के सरकारी कालेज ने इंटर कालेज जोनल क्रिकेट मुकाबलों में जीत दर्ज की है।

शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रमुख एवं इन मुकाबलों के कनवीनर प्रोफेसर हरजीत सिंह ने बताया कि पंजाबी विश्व विद्यालय पटियाला के डायरेक्टर स्पो‌र्ट्स के दिशा निर्देशों पर जोन स्तर के इंटर कालेज क्रिकेट मुकाबलों का आयोजन स्थानीय कालेज के क्रिकेट मैदान पर प्रिसिपल डा. जसविदर कौर की देखरेख में हुआ। इसमे नौ कालेजों की टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले में सरकारी कालेज रूपनगर की टीम ने सरकारी कालेज मलेरकोटला की टीम को हरा जोन में पहला स्थान हासिल किया है। समापन के मौके कालेज की प्रिसिपल डा. जसविदर कौर ने बतौर मुख्य अतिथि विजेता रहने वाली सरकारी कालेज की टीम सहित उप विजेता बनी सरकारी कालेज मलेरकोटला की टीम को ट्राफियां व इनाम भेंट किए। फाइनल मुकाबले में पांच विकेट हासिल करने वाले माधव पठानिया को मैन आफ द मैच, जबकि पूरे टूर्नामेंट में छह विकेट हासिल करने के साथ 140 रनों का योगदान देने वाले अनुष पर अश्व को मैन आफ द सीरीज घोषित कर पुरस्कृत किया गया। मुकाबलों में अंपायरकी भूमिका गगनदीप सिंह सहित अमित सैनी तथा अवनीत सैनी ने निभाई। इस मौके कालेज कौंसिल मेंबर डा. हरजस कौर सहित डा. कुलवीर कौर तथा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजीव बुद्धिराजा विशेष रूप से हाजिर थे। मुकाबलों को सफल बनाने में डा. जतिदर कुमार सहित डा. निर्मल सिंह बराड़, प्रोफेसर रणदीप सिंह तथा प्रोफेसर मनप्रीत सिंह ने विशेष योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी