बेअदबी के पीछे डेरा सच्चा सौदा का हाथ होने का शक: हरप्रीत सिंह

तख्त श्री केसगढ़ साहिब में हुई बेअदबी के मामले की श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद यहां पूरे मामले की जानकारी ली।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 08:59 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 08:59 PM (IST)
बेअदबी के पीछे डेरा सच्चा सौदा का हाथ होने का शक: हरप्रीत सिंह
बेअदबी के पीछे डेरा सच्चा सौदा का हाथ होने का शक: हरप्रीत सिंह

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: तख्त श्री केसगढ़ साहिब में हुई बेअदबी के मामले की श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद यहां पूरे मामले की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि बेअदबी के मामले में हमें पूरा शक है कि इसमें डेरा सच्चा सौदा का हाथ हो सकता है। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की पंजाब की शांति को भंग करने वाले इस डेरे को पक्के तौर पर बैन किया जाए। यह गहरी साजिश सिखों और हिदूओं में दरार डालने और किसान आंदोलन को कमजोर करने वाली है। उन्होंने आरोप लगाया कि सिखों को श्री गुरु ग्रंथ साहिब से तोड़ने के लिए जहां देहधारी गुरुओं का जाल बिछा दिया गया है, वहीं गुरुद्वारा साहिबानों से तोड़ने के लिए जगह- जगह डेरे बनाए जा रहे हैं। पिछले लंबे समय से हो रही इन बेअदबियों के आरोपितों के मामलों को पुलिस प्रशासन द्वारा यह कहकर कमजोर कर दिया जाता है कि आरोपित दिमागी तौर पर ठीक नहीं है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि इस मामले की पूरी पड़ताल कर आरोपित को सख्त सजा दी जाए। 21 तक पुलिस रिमांड पर बेअदबी का आरोपित संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: तख्त श्री केसगढ़ साहिब में बेअदबी करने वाले आरोपित के खिलाफ एसजीपीसी प्रधान बीबी जगीर कौर की मांग के बाद पुलिस ने यूएपीए लगाने के साथ-साथ आग लगाने की कोशिश, आग लगाकर नुकसान करने और समाज में दंगे भड़काने की साजिश की धाराओं में बढ़ोतरी की है। इससे पहले वीरवार को आरोपित परमजीत सिंह को सुबह कड़े सुरक्षा प्रबंधों में आनंदपुर साहिब में एसडीजेएम जगमिलाप सिंह खुशदिल की अदालत में पेश गया, जहां से उसे 21 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस ने परमजीत सिंह के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने के 295 -ए के मामले से यूएपीए - 18, आइपीसी की धारा 153, 153 -ए, 436 और 511 की धाराओं में बढ़ोतरी की है।

chat bot
आपका साथी