सड़क की खस्ता हालत को लेकर रोष प्रदर्शन

घनौली भाखड़ा नहर पुल से नूहों रत्नपुरा सड़क की खस्ता हालत को लेकर संबंधित विभाग और थर्मल मैनेजमेंट के खिलाफ इलाका सुधार कमेटी द्वारा प्रधान निर्मल सिंह लोदीमाजरा की अगुआई में रोष प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 05:55 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 05:55 PM (IST)
सड़क की खस्ता हालत को लेकर रोष प्रदर्शन
सड़क की खस्ता हालत को लेकर रोष प्रदर्शन

संवाद सूत्र, घनौली : घनौली भाखड़ा नहर पुल से नूहों रत्नपुरा सड़क की खस्ता हालत को लेकर संबंधित विभाग और थर्मल मैनेजमेंट के खिलाफ इलाका सुधार कमेटी द्वारा प्रधान निर्मल सिंह लोदीमाजरा की अगुआई में रोष प्रदर्शन किया गया। लोदीमाजरा ने कहा कि इस मार्ग पर दो बड़े उत्पादन केंद्र गुरु गोबिंद सिंह सुपर थर्मल प्लांट रूपनगर और अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री स्थापित है। इस कारण बड़ी संख्या में कर्मचारी और राहगीर आते जाते हैं। पर सड़क की खस्ता हालत के कारण उनको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान मुलाजिम नेता ज्ञान सिंह घनौली, सरपंच अमरजीत कौर नूहों, ज्ञानी सुरिदर सिंह नूहों, जगजीत सिंह, जसपाल सिंह, नंबरदार गुरनाम सिंह, कुलविदर सिंह, सरूप सिंह, प्रीतम सिंह, जसबीर कौर, पूर्व सरपंच स्वर्ण कौर, रजिदर सिंह, गुरमेल सिंह, रणधीर सिंह, जसविदर सिंह, अमरजीत सिंह और अन्य निवासियों ने कहा कि संबंधित विभाग और थर्मल मैनेजमेंट घनौली भाखड़ा नहर पुल से नूहों कालोनी और नूहों रत्नपुरा को जाने वाली सड़क प्रति भी ध्यान दे। सड़क की खस्ता हालत के कारण हादसे होने का अंदेशा बना रहता है। वहीं राहगीरों के व्हीकलों का नुकसान हो रहा है। अगर संबंधित विभाग ने सड़क को बनाने का कार्य जल्दी न शुरू किया तो वह अगला संघर्ष शुरू करने के लिए मजबूर होंगे।

chat bot
आपका साथी