पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष कमेटी का मोरिडा में रोष मार्च

पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष कमेटी पंजाब की तरफ से शहर में रोष मार्च किया गया। इस उपरांत सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की कोठी जाते रास्ते पर धरना दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 11:59 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 11:59 PM (IST)
पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष कमेटी का मोरिडा में रोष मार्च
पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष कमेटी का मोरिडा में रोष मार्च

संवाद सूत्र, मोरिडा : पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष कमेटी पंजाब की तरफ से शहर में रोष मार्च किया गया। इस उपरांत सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की कोठी जाते रास्ते पर धरना दिया गया। शनिवार को मोर्चे की अगुआई फ्रंट के को-कन्वीनर जसवीर सिंह तलवाड़ा ने की। उल्लेखनीय है कि तलवाड़ा की अगुआई में पटियाला, बठिडा और लुधियाना में मशाल रैलियां भी की गई। जसवीर सिंह तलवाड़ा ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग के साथ-साथ अन्य मांगें भी हमारे लिए जरूरी हैं। इसके लिए हम पंजाब यूटी मुलाजिम और पेंशनर्ज सांझा फ्रंट के कंधे से कंधा लगा कर खड़े है। उन्होंने मांग की कि सरकार उनकी मांगों को जल्द हल करे। इस मौके पर राज्य को कन्वीनर अजीतपाल सिंह जस्सोवाल, लखविदर सिंह भौंरा, जसविदर सिंह जस्सा, महासचिव जरनैल सिंह पट्टी, ज्वाइंट सचिव बिक्रमजीत सिंह, कुलदीप वालिया, वित्त सचिव वरिदर बिक्की, प्रेस सचिव प्रेम सिंह ठाकुर, निर्मल सिंह, बलविदर सिंह लोदीपुर, गगन राणा, हरप्रीत सिंह उप्पल, मनमोहन सिंह, शिवप्रीत पटियाला, गुरदीप सिंह चीमा जिला कन्वीनर लुधियाना, गुरशरन सिंह राऊवाल जिला कन्वीनर मोगा, अमरजीत सिंह कलेर, तेजिदर कौर, बलविदर कौर, गुरप्रीत सिंह फरीदकोट, गुरदयाल सिंह मान नवांशहर, संजीव धुत होशियारपुर शामिल थे।

chat bot
आपका साथी