157 नए केस, 124 ने दी मात, चार की मौत

जिले में शुक्रवार को कोरोना के जहां 157 नए केस मिले हैं वहीं 124 मरीज ठीक भी हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 10:22 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 10:22 PM (IST)
157 नए केस, 124 ने दी मात, चार की मौत
157 नए केस, 124 ने दी मात, चार की मौत

संवाद सहयोगी, रूपनगर: जिले में शुक्रवार को कोरोना के जहां 157 नए केस मिले हैं, वहीं 124 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके अलावा चार लोगों की मौत भी हो गई। अब एक्टिव केस की संख्या 1603 व मरने वालों की संख्या 285 हो गई है। वहीं अब तक की स्थिति पर नजर डाली जाए, तो जिले में अब तक कोरोना के 9252 केस मिल चुके हैं, जिनमें से 7364 लोग ठीक भी हो चुके हैं। सिविल सर्जन डा. दविदर कुमार ढांडा ने कहा कि शुक्रवार को रूपनगर में 67, नंगल में 44, आनंदपुर साहिब में 31, मोरिडा में आठ व चमकौर साहिब में सात केस मिले हैं। इन सभी की आयु मात्र आठ माह की बच्ची से लेकर 92 वर्ष के बीच है। जिले में अभी तक कुल 198549 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 187439 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा 2367 व्यक्तियों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है । शुक्रवार को भी 1434 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए। एनएच 21 पर 100 लोगों के लिए कोरोना सैंपल संवाद सूत्र, कीरतपुर साहिब: पीएचसी कीरतपुर साहिब के स्वास्थ्य कर्मियों एवं पुलिस विभाग की टीम ने राष्ट्रीय मार्ग नंबर 21 बिलासपुर से गुजरने वाले राहगीरों के कोरोना सैंपल लिए। एसआइ सिकंदर सिंह ढेर ने बताया कि सीएमओ पीएचसी कीरतपुर साहिब डा. दलजीत कौर के नेतृत्व में 100 से अधिक लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए। इनकी रिपोर्ट दो दिन बाद आ जाएगी। उन्होंने कहा कि टेस्टिग मुहिम का उद्देश्य लोगों के स्वास्थ्य का अधिक से अधिक ध्यान रखना और जितना हो सके इस घातक बीमारी के संक्रमण से बचाए रखना है। इस मौके पर एसआइ सुखदीप सिंह, पीएसओ अरविदर कौर, हेल्थ वर्कर संजीव कुमार एवं पुलिस थाना कीरतपुर से एएसआइ भोला सिंह भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी