खालसा कालेज में करवाए गए टूर्नामेंट के फाइनल मैच पर आनंदपुर साहिब क्लब का कब्जा

एसजीएस खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वर्गीय जंग बहादुर सिंह की याद में टूर्नामेंट करवाया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Jul 2021 05:03 PM (IST) Updated:Fri, 02 Jul 2021 05:06 PM (IST)
खालसा कालेज में करवाए गए टूर्नामेंट के फाइनल मैच पर आनंदपुर साहिब क्लब का कब्जा
खालसा कालेज में करवाए गए टूर्नामेंट के फाइनल मैच पर आनंदपुर साहिब क्लब का कब्जा

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब :

एसजीएस खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वर्गीय जंग बहादुर सिंह जंगी की याद में आनंदपुर साहिब स्पो‌र्ट्स फुटबाल क्लब द्वारा करवाया चार दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट आनंदपुर साहिब क्लब द्वारा बजरूड़ को कड़े संघर्ष में हराने के बाद संपन्न हो गया। टूर्नामेंट के अंतिम दिन इनामों की वितरण के लिए नौजवान नेता एडवोकेट राणा विश्वपाल सिंह ने विशेष तौर पर हाजरी भरी। उन्होंने कहा कि धार्मिक नगर आनंदपुर साहिब में ऐसे टूर्नामेंट करवाना बहुत ही सराहनीय कार्य है, क्योंकि कोविड कारण खेलें पूरी तरह बंद थी और इस कार्य से नौजवानों का खेलों प्रति रुझान बढ़ा है। उन्होंने पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह के आदेशों पर एक लाख रुपये ग्रांट देने का एलान किया। इससे पहले नगर कौंसिल के प्रधान हरजीत सिंह जीता, मार्केट कमेटी के चेयरमैन हरबंस लाल मेहंदली, ब्लाक कांग्रेस के प्रधान प्रेम सिंह बासोवाल द्वारा खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया गया और प्रबंधकों को टूर्नामेंट करवाने की बधाई दी गई। क्लब के प्रधान एडवोकेट बेदी ने बताया कि इस टूर्नामेंट में राज्य भर से तीस टीमों ने भाग लिया। जिनमें बहुत दिलचस्प मुकाबले हुए। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के लिए हाकी और एथलेटिक्स ग्रुप का बहुत बड़ा सहयोग रहा है। यह टूर्नामेंट हरेक साल करवाया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल जहां युवाओं का शारीरिक व मानसिक विकास होता है वहीं नशे की दलदल में भी जाने से बच जाते हैं।

इस मौके पर सरपंच विनोद शर्मा, जसविदर सिंह लाडी, विशाल दड़ोली, हरपवित्र सिंह, कंवलजीत सिंह, जोवनजीत सिंह, दलजीत सिंह, सुखविदर सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी