दरिया में अटकी फ्लोटिग स्टेज, ड्रेनेज विभाग ने मोटर बोट से निकाली

रूपनगर से लाइट एंड साउंड का फ्लोटिग स्टेज लुधियाना ले जाने में आयोजकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 11:37 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 06:23 AM (IST)
दरिया में अटकी फ्लोटिग स्टेज, ड्रेनेज विभाग ने मोटर बोट से निकाली
दरिया में अटकी फ्लोटिग स्टेज, ड्रेनेज विभाग ने मोटर बोट से निकाली

जागरण संवाददाता, रूपनगर : रूपनगर से लाइट एंड साउंड का फ्लोटिग स्टेज लुधियाना ले जाने में आयोजकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जिला प्रशासन के ड्रेनेज विभाग के सहयोग से फ्लोटिग स्टेज सोमवार को लुधियाना जिले में दरिया के जरिये दाखिल हो पाया। आयोजकों की तरफ से रविवार सुबह फ्लोटिग स्टेज दरिया के रास्ते ले जाया जाना था लेकिन आइआइटी के सामने दरिया में फ्लोटिग स्टेज पत्थरों में जा फंसा था।

रूपनगर के सतलुज दरिया में पंजाब सरकार द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व के मद्देनजर फ्लोटिग लाइट एंड साउंड शो का आगाज 17 अक्टूबर को किया गया था। उसके बाद अब 23 अक्टूबर को लुधियाना के गांव लाडोवाल (निकट टोल प्लाजा) में फ्लोटिग लाइट एंड साउंड शो किया जाना है लेकिन आयोजकों के लिए फ्लोटिग स्टेज जोकि प्लास्टिक के ड्रर्मो के ऊपर बनाया गया है, को दरिया के रास्ते ले जाना कठिन हो गया। आयोजकों द्वारा जो बड़ी बोट मंगलवाई गई थी वो स्टेज ले जाने में सफल नहीं हो पाई और आइआइटी के सामने दरिया में पत्थरों के बीच स्टेज अटक गया। सोमवार को ड्रेनेज विभाग की मदद से फ्लोटिग स्टेज को अन्य मोटर बोट के जरिये लुधियाना जिले में दाखिल करवाया गया। ड्रेनेज विभाग रूपनगर के एक्सईएन रूपिदरपाल सिंह पाबला ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा पहले ही वैकल्पिक प्रबंध किया गया था। जिसके जरिये फ्लोटिग स्टेज को लुधियाना जिले में दाखिल करवाया गया है। 23 अक्टूबर को लुधियाना में लाडोवाल गांव में लाइट एंड साउंड शो तय शेड्यूल के मुताबिक करवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी