एनएफएल नंगल ने सिविल अस्पताल को सौंपे पांच फाउलर बेड

कोविड संकट के मद्देनजर पंजाब में फाउलर बेड की कमी को दूर करने के उदेश्य से नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड नंगल इकाई ने सीएसआर स्कीम के अंतर्गत सरकारी सिविल अस्पताल नंगल को फाउलर बेड उपलब्ध करवाएं हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 08:51 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 08:51 PM (IST)
एनएफएल नंगल ने सिविल अस्पताल को सौंपे पांच फाउलर बेड
एनएफएल नंगल ने सिविल अस्पताल को सौंपे पांच फाउलर बेड

जागरण संवाददाता, नंगल: कोविड संकट के मद्देनजर पंजाब में फाउलर बेड की कमी को दूर करने के उदेश्य से नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड नंगल इकाई ने सीएसआर स्कीम के अंतर्गत सरकारी सिविल अस्पताल नंगल को फाउलर बेड उपलब्ध करवाएं हैं। एनएफएल नंगल के कारपोरेट सूचना विभाग के अनुसार मुख्य महाप्रबंधक राकेश कुमार मडकन ने कोविड महामारी की गंभीरता को देखते हुए तथा जिला उपायुक्त की जारी हिदायतों की पालना कर सिविल अस्पताल नंगल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. नरेश कुमार को पाच फाउलर बेड सौंपे। इस मौके उन्होंने कहा कि पंजाब के अस्पताल में बेड की कमी को ध्यान मे रखते हुए एनएफएल नंगल का इस पहल का उद्देश्य कोविड-19 रोगियों व अन्य रोगियों को आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराना है। नंगल इकाई की इस पहल से सरकारी सिविल अस्पताल में बेड के आपूर्ति से स्वास्थ्य प्रणाली मजबूत होगी। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक (मानव संसधान) इंदरपाल सिंह, मुख्य प्रबंधक (मानव संसाधन) डीएस तोमर, एनएफएल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. शेरगिल, सिविल अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. नरेश कुमार सहित सुरिंदर सिंह, रघबीर सिंह व अजीत कुमार आदि भी उपस्थित थे। कोरोना नियमों का पालन करवाने के लिए निकाला पैदल मार्च संवाद सूत्र, घनौली: कोविड-19 संबंधी जारी हिदायतों का पालन को यकीनी बनाने के लिए घनौली पुलिस पूरी सख्ती दिखा रही है। चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रणबीर सिंह संधू की अगुआई में पुलिस टीम में शामिल डीएसपी आर तलविदर सिंह गिल, एसएचओ सदर रूपनगर गुरवंत सिंह और चौकी इंचार्ज रणबीर सिंह संधू ने पैदल मार्च निकाल गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब पातशाही नौवीं घनौली से लेकर मेन बाजार में से होते हुए भाखड़ा नहर के पुल तक पैदल मार्च कर स्थिति का जायजा लिया गया। उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि वह पंजाब सरकार और जिला प्रशासन के निर्धारित समय और शेड्यूल के अनुसार ही अपनी दुकानें खोलें और बंद करें। इसके अलावा यह भी यकीनी बनाया जाए कि दुकान में तीन से अधिक व्यक्ति एकत्र न हों। इस मौके पर एएसआइ कुलविदर सिंह और अन्य पुलिस मुलाजिम भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी