वित्तायोग अध्यक्ष सतपाल सत्ती का नंगल में किया स्वागत
कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिलने के बाद नंगल पहुंचे भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती का स्वागत किया गया।
जागरण संवाददाता, नंगल : कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिलने के बाद नंगल पहुंचे भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती का स्वागत किया गया। छठे वित्तायोग का अध्यक्ष नियुक्त होने पर सत्ती का शिवालिक एवेन्यू में एनएच के रास्ते पंचमुखी हनुमान जी के मंदिर में जन जागरण मंच नंगल के अध्यक्ष राकेश शर्मा पम्मी व अन्य समाज सेवकों पं. द्वारिका प्रसाद, राकेश सामा, विपन राणा, राजेश ठाकुर, मुकेश सहोड़ ने उन्हें सिरोपा देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सतपाल सिंह सत्ती ने उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर तथा भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया और कहा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हिमाचल के अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा पुन: सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विकास के अनेकों कार्य कर रही है तथा अनेकों योजनाएं हर वर्ग को लाभान्वित करने के लिए संचालित की जा रही हैं। निश्चित रूप से प्रदेश की जनता को मिल रहे विकास के लाभ के चलते विधानसभा चुनाव में भाजपा को भारी मतों का जनादेश मिलेगा। हिमाचल सरकार ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर बेहतर परफार्म करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।