खुशहाल किसान खुशहाल पंजाब योजना के तहत मनाया खेत दिवस

रूपनगर कृषि विभाग के मुख्य कृषि अफसर डा. अवतार सिंह के दिशा निर्देशों पर गांव संगतपुरा में खुशहाल किसान खुशहाल पंजाब योजना के तहत खेत दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 04:43 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 04:43 PM (IST)
खुशहाल किसान खुशहाल पंजाब योजना के तहत मनाया खेत दिवस
खुशहाल किसान खुशहाल पंजाब योजना के तहत मनाया खेत दिवस

संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर कृषि विभाग के मुख्य कृषि अफसर डा. अवतार सिंह के दिशा निर्देशों पर गांव संगतपुरा में खुशहाल किसान खुशहाल पंजाब योजना के तहत खेत दिवस मनाया गया। इसमें संगतपुरा सहित गांव बंदे माहलां कलां, गोबिदपुरा तथा बंदे माहल खुर्द के किसानों ने भाग लिया। इस मौके कृषि अफसर राकेश कुमार शर्मा ने किसानों को धान की सीधी बिजाई करने के बारे में टिप्स दिए। इस दौरान एक सफल किसान अजमेर सिंह ने बताया कि उसने पिछले साल तीन एकड़ रकबे में धान की सीधी बिजाई की थी । इससे मिले बड़े लाभ के कारण इस साल 12 एकड़ रकबे में धान की सीधी बिजाई की है। उसे देखते हुए गांव के कई किसानों ने भी इस साल सीधी बिजाई वाला सिस्टम अपनाया है। पिछले समय दौरान पानी की कमी आने के बावजूद सीधी बिजाई वाला धान पुराने तरीके से लगाए गए धान की तुलना में बेहतर ढंग से खड़ा है। सीधी बिजाई वाले धान को लगातार पानी लगाने की जरूरत नहीं पड़ती। इस मौके कृषि विशेषज्ञों ने गांव के सारे रकबे, जोकि सारा धान की सीधी बिजाई वाला है, का निरीक्षण कर किसानों को फसल में तत्वों की कमियों के बारे जानकारी दी। इस दौरान किसान दविदर सिंह सहित भुपिदर सिंह, जसपाल सिंह तथा हरमिदर सिंह ने भी फसल के बारे जानकारी साझा की।

chat bot
आपका साथी