नंगल की मेन मार्केट में पसरा रहा सन्नाटा

नंगल इलाके में सोमवार को भारत बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 04:29 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 04:29 PM (IST)
नंगल की मेन मार्केट में पसरा रहा सन्नाटा
नंगल की मेन मार्केट में पसरा रहा सन्नाटा

जागरण संवाददाता, नंगल: नंगल इलाके में सोमवार को भारत बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला। हालांकि नेशनल हाईवे पर भारत बंद की सूचना के चलते वाहनों की आवाजाही काफी कम थी, फिर भी शहर की मेन मार्केट की दुकानें पूरी तरह से बंद रहने के कारण यहां सन्नाटा पसरा रहा। अड्डा मार्केट में बंद का असर ज्यादा नहीं था। काफी दुकानें खुली हुई थीं और यही हाल महावीर मार्केट में भी था। उधर वामपंथी दलों के साथ भारत बंद के समर्थक संगठनों ने शहर की अड्डा मार्केट स्थित सीपीएम कार्यालय से रोष मार्च निकालकर बस स्टैंड पहुंचकर रोष प्रदर्शन किया। एसडीएम आफिस के समक्ष किए गए रोष प्रदर्शन में भारत निर्माण मजदूर यूनियन, आल इंडिया किसान सभा, जीसी कर्मचारी यूनियन, बीबीएमबी फील्ड इंप्लाइज यूनियन सीटू आदि संगठनों ने रोष प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में रघुवीर दर्शी, सुखदेव डिगवा, तरसेम अजौली, विशाल सैली, कुलदीप सिंह, बलदेव सिंह, प्राणनाथ, विनोद भट्टी, राजा राम तथा महिला संगठनों की शकुंतला देवी, राज कुमारी, बीना, अनुराधा आदि ने कहा कि बंद का मकसद केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में बनाए गए कृषि कानूनों के अलावा जनहित से जुड़े अन्य मसलों के विरुद्ध बने कानूनों का विरोध करना है। सीटू के विनोद भट्टी ने बताया कि केंद्र सरकार की नीतियों के चलते ही कामगार दयनीय हालातों में पहुंच चुके हैं। लगातार बढ़ती जा रही महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है। ऐसे में भारत बंद के राष्ट्रव्यापी संघर्ष के समर्थन में ही नगर इलाके के संगठनों ने एकजुटता दिखाते हुए विरोध प्रदर्शन किया है । इस मौके पर राम मूर्ति, जसप्रीत सिंह, रेनू चंदेल, नाजर सिंह, राकेश कुमार, जैमल सिंह, सुनील कुमार, दर्शन सिंह, जगदेव सिंह, मनोहर लाल, रण विजय सिंह, ओंकार सिंह, सोना राणा, छिदा मेहंदीपुर व बलबीर सिंह आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी