किसानों पर दर्ज मामले लिए जाएं वापस: सुरजीत

पिछले दिनों जिला रूपनगर की भरतगढ़ पुलिस चौकी के अंतर्गत अनाज मंडी में धान बेचने आए किसानों पर दर्ज किए गए मामलों पर कुल हिद किसान सभा ने कड़ा नोटिस लेते हुए इसकी निदा की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 04:42 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 04:42 PM (IST)
किसानों पर दर्ज मामले लिए जाएं वापस: सुरजीत
किसानों पर दर्ज मामले लिए जाएं वापस: सुरजीत

जागरण संवाददाता, नंगल: पिछले दिनों जिला रूपनगर की भरतगढ़ पुलिस चौकी के अंतर्गत अनाज मंडी में धान बेचने आए किसानों पर दर्ज किए गए मामलों पर कुल हिद किसान सभा ने कड़ा नोटिस लेते हुए इसकी निदा की है। सभा के जिला प्रधान सुरजीत सिंह ढेर व जिला सचिव दवेंद्र नंगली ने कहा कि जल्द किसानों पर दर्ज किए गए मुकदमे वापस लिए लिए जाएं। उन्होंने कहा कि किसानों पर दर्ज किए गए मामले बिना तफ्तीश के जल्दबाजी में दर्ज किए गए हैं, जो सरासर किसानों के साथ नाइंसाफी है। पुलिस ने संगीन धाराओं के साथ तीन किसानों को जेल भी भेज दिया है। ऐसे में यदि इस अन्याय पूर्ण कार्रवाई को बंद नहीं किया गया, तो जिले भर के किसान संघर्ष के लिए मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी तथा पंजाब पुलिस के डीजीपी से किसानों पर दर्ज इन मामलों का वापस लेने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी