मक्की की बर्बाद फसल का किसानों ने मांगा मुआवजा

शहर में शिवालिक रेंज से सटे गांव बरमला में पिछले दिनों जंगली जानवरों की ओर से बर्बाद की गई फसल की वजह से पीड़ित किसानों ने शुक्रवार को नंगल प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 05:04 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 05:04 PM (IST)
मक्की की बर्बाद फसल का किसानों ने मांगा मुआवजा
मक्की की बर्बाद फसल का किसानों ने मांगा मुआवजा

जागरण संवाददाता, नंगल: शहर में शिवालिक रेंज से सटे गांव बरमला में पिछले दिनों जंगली जानवरों की ओर से बर्बाद की गई फसल की वजह से पीड़ित किसानों ने शुक्रवार को नंगल प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। तहसीलदार राम किशन को ज्ञापन देने के मौके पर पार्षद सरोज व सोशल वर्कर लखबीर सिंह लक्की तथा पीड़ित किसानों में शामिल विजय ठाकुर, मंगल सिंह, दौलत राम ने बताया कि करीब 45 कनाल जमीन पर लगाई गई मक्की की फसल को जंगली जीवों तथा सुअरों ने बर्बाद कर दिया है। सभी लोग छोटे किसान हैं जिनके पास जमीन कम होने के कारण जीवन निर्वाह करना पहले ही मुश्किल बना हुआ है। इसलिए जिला प्रशासन जल्द नष्ट हुई फसल का मुआवजा देने के लिए कार्रवाई शुरू करें। उन्होंने बताया कि मक्की की फसल नष्ट होने की वजह से बरवाला गांव के किसानों में मायूसी है। इससे पहले तहसीलदार राम किशन ने नुकसान का आकलन करने के लिए बरमला गांव का दौरा किया। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि वे जल्द जिला प्रशासन एवं डीसी रूपनगर को सर्वेक्षण रिपोर्ट सौंप कर किसानों को मुआवजा दिलाने का प्रयास करेंगे।

chat bot
आपका साथी