भाकियू ने बारिश से बर्बाद हुई फसलों का मांगा मुआवजा

महाराजा रणजीत सिंह बाग में भारतीय किसान यूनियन पंजाब (खोसा) की जिला स्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष कुलविदर सिंह पंजोला की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 02:50 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 02:50 PM (IST)
भाकियू ने बारिश से बर्बाद हुई फसलों का मांगा मुआवजा
भाकियू ने बारिश से बर्बाद हुई फसलों का मांगा मुआवजा

संवाद सहयोगी, रूपनगर: महाराजा रणजीत सिंह बाग में भारतीय किसान यूनियन पंजाब (खोसा) की जिला स्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष कुलविदर सिंह पंजोला की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रदेश महासचिव गुरिदर सिंह भंगू तथा प्रदेश प्रवक्ता गुरनाम सिंह जसड़ा भी शामिल हुए। इस दौरान बीेते दिनों हुई बारिश से बर्बाद हुई फसलों के मसले पर चर्चा की गई। इस मौके भंगू ने पंजाब सरकार सहित केंद्र सरकार से मांग की कि स्पेशल गिरदावरी करवाते हुए किसानों को बर्बाद हुई फसल का पूरा मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार कृषि कानूनों के माध्यम से किसानों को तबाह करने पर तुली है, जबकि अब दूसरी तरफ बेमौसमी बारिश व ओलावृष्टि ने किसानों को बर्बादी के रास्ते पर धकेल दिया है। गुरनाम सिंह जसड़ा ने मांग की कि 20 फीसद तक नमी नाले धान की खरीद के आदेश जारी कर धान की सरकारी खरीद के समय को बढ़ाते हुए 20 नवंबर तक किया जाए। गुरिदर सिंह भंगू ने कहा कि सरकार को बिना देरी हर गांव की सोसायटियों पर पर्याप्त डीएपी खाद पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित बनानी चाहिए। बैठक में इकबाल सिंह सहित गुरिदर सिंह, गुरमीत सिंह, बलबीर सिंह, सकुलविदर सिंह, सुखमिदर सिंह, परविदर सिंह, रणधीर सिंह आदि विशेष रूप से हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी