फार्मेसी कालेज बेला को मिला आटोनोमस का दर्जा

गांव बेला स्थित अमर शहीद बाबा अजीत सिंह जुझार सिंह मेमोरियल कालेज आफ फार्मेसी ने आटोनोमस का दर्जा हासिल किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 10:14 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 10:14 PM (IST)
फार्मेसी कालेज बेला को मिला आटोनोमस का दर्जा
फार्मेसी कालेज बेला को मिला आटोनोमस का दर्जा

संवाद सहयोगी, रूपनगर: गांव बेला स्थित अमर शहीद बाबा अजीत सिंह जुझार सिंह मेमोरियल कालेज आफ फार्मेसी ने आटोनोमस का दर्जा हासिल किया है। इस उपलब्धि पर कालेज की मैनेजमेंट व स्टाफ ने एक दूसरे को बधाई देते हुए जश्न मनाया। कालेज डायरेक्टर डा. सैलेश शर्मा ने बताया कि कालेज यह उपलब्धि पाने वाला देश का सातवां, जबकि पंजाब का तीसरा और जिला रूपनगर का पहला कालेज बन गया है। इस उपलब्धि के बाद कालेज समय के साथ अपनी जरूरत के हिसाब से नई शिक्षा नीतियां बनाते हुए अपने विद्यार्थियों को पहले से कहीं ज्यादा बेहतर पढ़ाई करवा सकता है।

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ग्रांट कमीशन की टीम ने फरवरी 2021 को कालेज का दौरा किया था। टीम ने पूरी जांच पड़ताल के बाद ही कालेज को आटोनोमस कालेज का दर्जा प्रदान किया गया है। इस उपलब्धि का श्रेय कालेज प्रबंधकों के दूरगामी सोच वाले नेतृत्व के साथ कालेज स्टाफ तथा विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत को जाता है। इस मौके कालेज प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष संगत सिंह लौंगिया सहित सब कमेटी फार्मेसी के चेयरमैन कैप्टन एमपी सिंह, अध्यक्ष डा. भाग सिंह बोला, मैनेजर सुखविदर सिंह विस्की, सचिव जगविदर सिंह, दविदर सिंह जटाणा, सेवा सिंह, आरएन मोदगिल व कमेटी मेंबरों ने यूजीसी की निरीक्षण टीम के चेयरमैन प्रोफेसर शैलेंदर सर्राफ सहित डा. नीरज उपमन्यू, सेक्शन अफसर वीके बांसल, विश्व विद्यालय ग्रांट कमीशन नई दिल्ली के प्रोफेसर डा. जीडी गुप्ता तथा इंजीनियर शाम गोयल का आभार व्यक्त किया है। 59 विद्यार्थियों ने हासिल किया ए ग्रेड संवाद सूत्र, मोरिडा: पंजाब शिक्षा बोर्ड के घोषित नतीजों में स्वामी शिवनंदा सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोरिडा के आठवीं और दसवीं के नतीजे शानदार रहे। प्रिसिपल जतिदर शर्मा ने बताया कि आठवीं कक्षा के 23 व दसवीं कक्षा के 36 विद्यार्थियों ने (ए ) ग्रेड हासिल कर स्कूल व इलाके का नाम रोशन किया है। स्कूल प्रधान हंसराज भाटिया, प्रबंधक जोगिदर कुमार और समूह स्कूल स्टाफ ने विद्यार्थियों को बधाई देकर और भी कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी