किसानों के खिलाफ गलत बयानबाजी से बाज आएं शिव सेना नेता

भारतीय किसान मजदूर यूनियन आनंदपुर साहिब की बैठक नक्कियां टोल प्लाजा पर हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 03:36 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 03:36 AM (IST)
किसानों के खिलाफ गलत बयानबाजी से बाज आएं शिव सेना नेता
किसानों के खिलाफ गलत बयानबाजी से बाज आएं शिव सेना नेता

संवाद सूत्र, कीरतपुर साहिब: भारतीय किसान मजदूर यूनियन आनंदपुर साहिब की बैठक नक्कियां टोल प्लाजा पर हुई। इसमें उन्होंने शिव सेना नेता संजीव घनौली को किसानों के खिलाफ गलत बयानबाजी करने पर अपनी जुबान बंद रखने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर घनौली फिर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं, तो किसान जत्थेबंदियां उनके खिलाफ प्रदर्शन करेंगी। यूनियन के सदस्यों ने कहा कि दिल्ली में चल रहे शांतिपूर्वक किसान आंदोलन के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी कर शहरी और ग्रामीणों को अलग करने की करने की संजीव गंदी राजनीति खेल रहे हैं। वह अपनी इन हरकतों के लिए किसानों से माफी मांगें। घनौली 26 जनवरी को झंडा मार्च प्रदर्शन करने की जो बात कर रहे, उससे वह जिले में माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। किसान नेताओं ने कहा कि घनौली के खिलाफ रूपनगर सदर थाना में लिखित शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की जाएगी। इस मौके भारतीय किसान मजदूर यूनियन आनंदपुर साहिब के कनवीनर शमशेर सिंह शेर, जसपाल सिंह ढाहे, तरलोचन सिंह चट्ठा, जयमल सिंह भड़ी, मास्टर हरदयाल सिंह, बलबीर सिंह, हरपाल सिंह बड़ा पिड, जसपाल सिंह जस्सा, हरदेव सिंह, गुरविदर सिंह, अमरीक सिंह ढेर, जनरैल सिंह जैली, बलजीत सिंह गज्जपुर, बख्शीश सिंह, बाबा केसर सिंह संधू, यशवंत सिंह आनंदपुर साहिब, दर्शन सिंह अटारी, शेर सिंह बुर्ज व मोहन सिंह निक्कूवाल उपस्थित थे। किसानों को दिहाड़ीदार कहने पर लोग संवाद सूत्र, घनौली: शिव सेना पंजाब के प्रधान संजीव घनौली के एक निजी चैनल में दिए इंटरव्यू के दौरान किसानों को दिहाड़ीदार कहने के बाद इलाके के किसान गुस्से में हैं। उनके इस बयान पर पूर्व सरपंच रविदर सिंह ढक्की, सरपंच चरनजीत सिंह मियाणी, स्वर्ण सिंह बाबी बहादुरपुर, हरप्रीत सिंह सरपंच हुसैनपुर, रणजीत कौर सरपंच लोहगढ़ फिड्डे, परमजीत सिंह लोहगढ़ फिड्डे व रजिदर सिंह बिक्कों ने बताया कि दिल्ली में अपने हकों की प्राप्ति के लिए किसान शांतिमय संघर्ष कर रहे । इसके दूसरी तरफ झूठी शोहरत पाने के लिए शिवसेना नेता किसानों के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके विरोध में संघर्ष करने के लिए इलाके के किसान शनिवार को 11 बजे अनाज मंडी घनौली में लोगों से बैठक करेंगे, जिस दौरान इस संबंधी रणनीति तय की जाएगी।

chat bot
आपका साथी