कैप्टन सरकार से राज्य का हर वर्ग दुखी : प्रो. चंदूमाजरा

अकाली दल के सीनियर नेता और पूर्व सांसद प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने बुधवार को श्री आनंदपुर साहिब में वर्कर से बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 05:56 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 11:25 PM (IST)
कैप्टन सरकार से राज्य का हर वर्ग दुखी : प्रो. चंदूमाजरा
कैप्टन सरकार से राज्य का हर वर्ग दुखी : प्रो. चंदूमाजरा

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब : अकाली दल के सीनियर नेता और पूर्व सांसद प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने बुधवार को श्री आनंदपुर साहिब में वर्कर से बैठक की। उन्होंने कहा कि पंजाब का हर वर्ग मौजूदा कैप्टन सरकार के फैसलों से दुखी है। क्योंकि सरकार नाम की कोई चीज पंजाब में नहीं है। सरकार में माफिया का बोलबाला है। उन्होंने कहा बीते कई दिनों से उनके सुखदेव सिंह ढींडसा के साथ जुड़ने की मात्र अफवाह है। प्रो. चंदूमाजरा ने कहा कि वह शिरोमणि अकाली दल के सिपाही हैं।

मिड-डे- मिल कर्मचारियों को पिछले कई माह से वेतन न मिलने के सवाल पर प्रो. चंदूमाजरा ने कहा कि अकेला यह विभाग ही नहीं बल्कि आज सरकार के हर विभाग के कर्मचारी वेतन न मिलने से दुखी है और सड़कों पर आने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार खुद मान रही है कि मुख्य मंत्री रिलीफ फंड का पैसा उनके पास पड़ा है। लेकिन मुलाजिमों को देने की बजाय यह सरकार अपने ऐशो आराम में पड़ी हुई है। उन्होंने राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा की सरकार द्वारा सुरक्षा वापस लेने की भी निदा की। इस मौके पर भाजपा नेता डॉ. परमिदर शर्मा, भाजपा के प्रधान जतिदर सिंह अठवाल, एडवोकेट सिमरनजीत सिंह चंदूमाजरा, यूथ अकाली दल के जिला प्रधान संदीप सिंह कलोता, सर्कल प्रधान राम सिंह, सुरिदर सिंह मटोर, मनजीत सिंह बासोवाल, सूचना अफसर हरदेव सिंह, इंद्रजीत सिंह बेदी, मनजिदर सिंह, जिला महासचिव मुकेश नड्डा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी