सीनिय़र सिटीजन कौैंसिल ने मनाया वातावरण दिवस

रूपनगर की साहिबजादा अजीत सिंह अकादमी में सीनियर सिटीजन कौंसिल रूपनगर इकाई ने वातावरण दिवस मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 03:10 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 03:30 PM (IST)
सीनिय़र सिटीजन कौैंसिल ने मनाया वातावरण दिवस
सीनिय़र सिटीजन कौैंसिल ने मनाया वातावरण दिवस

संवाद सहयोगी, रूपनगर रूपनगर की साहिबजादा अजीत सिंह अकादमी में सीनियर सिटीजन कौंसिल रूपनगर इकाई ने वातावरण दिवस मनाया। कौंसिल के अध्यक्ष इंजीनियर करनैल सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस दिवस का आगाज अकादमी के डायरेक्टर सुखजिदर सिंह ने किया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए युवा पीढ़ी से जुड़ने का आह्वान किया। कौंसिल की गवर्निंग बाडी के मेंबर एवं सेवानिवृत्त जंगलात अफसर सुरिदर सिंह ने कहा कि अगर इस धरती पर सांस लेने वाले प्राणियों के अस्तित्व को बचाना है तो हमें जंगलों व कुदरती स्त्रोतों को जहां संरक्षण करना होगा, वहीं हरियाली वाले क्षेत्र व जंगली रकबे को बढ़ाना भी होगा।

इस मौके अकादमी के डायरेक्टर सुखजिदर सिंह सहित प्रिसिपल राजन चोपड़ा, गवर्निंग बाडी के मेंबर हरदेव सिंह, भगवंत कौर, भाग सिंह, प्रेम सिंह पड़ी, अमरजीत सिंह, सुरेश चंद्र, गुरबख्श सिंह, केशो राम गोयल व कैप्टन हरपाल सिंह आदि ने भी एक-एक पौधा रोपित कर इनकी संभाल का संकल्प । प्रोजेक्ट के समापन से पहले अकादमी के डायरेक्टर ने कौंसिल की टीम को शाल व लिट्रेचर की किताब भेंट कर सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी