विद्यार्थियों व शिक्षकों के शैक्षणिक मुकाबले करवाए

गांव सिघ भगवंतपुर के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षा विभाग पंजाब के दिशा निर्देशों पर पंजाबी मां बोली को समर्पित ब्लाक स्तरीय शैक्षणिक मुकाबलों का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 04:14 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 04:14 PM (IST)
विद्यार्थियों व शिक्षकों के शैक्षणिक मुकाबले करवाए
विद्यार्थियों व शिक्षकों के शैक्षणिक मुकाबले करवाए

संवाद सहयोगी, रूपनगर : गांव सिघ भगवंतपुर के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षा विभाग पंजाब के दिशा निर्देशों पर पंजाबी मां बोली को समर्पित ब्लाक स्तरीय शैक्षणिक मुकाबलों का आयोजन किया गया। स्कूल प्रिसिपल किरणदीप कौर के नेतृत्व में आयोजित इस ब्लाक स्तरीय प्रोग्राम दौरान ब्लाक के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों के भाषण मुकाबले करवाए गए जबकि इसी तर्ज पर शिक्षकों के सुंदर लिखाई के मुकाबले करवाए गए। इस प्रोग्राम में जिला मेंटर जसबीर सिंह ने विशेष रूप से शिरकत की।

ब्लाक मैंटर अरविद रोहतास सहित कपिल मोहन अग्रवाल, नवजोत सिंह तथा अनीता रानी की देखरेख में आयोजित इस प्रोग्राम दौरान छठी कक्षा से आठवीं तक के भाषण मुकाबलों में बन्नमाजरा स्कूल की तमन्ना ने पहला स्थान जबकि सिघ भगवंतपुर स्कूल की सुखमणी ने दूसरा स्थान तथा पुरखाली स्कूल की जन्नतवीर कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार नौवीं कक्षा से 12 वीं कक्षा तक के भाषण मुकाबलों में सिघ भगवंतपुर स्कूल की हरप्रीत कौर ने पहला स्थान जबकि पुरखालपी स्कूल की सतविदर कौर ने दूसरा स्थान तथा मंदवाड़ा स्कूल के पियूष ने तीसरा स्थान हासिल किया

शिक्षकों को सुंदर लिखाई मुकाबलों में पंजोला स्कूल की शिक्षक मनप्रीत कौर ने पहला स्थान जबकि पुरखाली स्कूल की शिक्षक हरिदर कौर ने दूसरा स्थान तथा बन्नमाजरा स्कूल की शिक्षक हरप्रीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। इन मुकाबलों को लेकर जज की भूमिका अमरदीप कौर सहित बलबीर कौर तथा गुरमुख सिंह द्वारा निभाई गई जबकि मंच का संचालन ब्लाक मेंटर नवजोत सिंह द्वारा किया गया। समापन से पहले विजेता रहने वाले विद्यार्थियों व शिक्षकों को स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट भेंट करते हुए सम्मानित किया गया। इस मौके डीएम जसबीर सिंह तथा इंदू नय्यर ने मुकाबलों में भाग लेने वाले सारे विद्यार्थियों सहित शिक्षकों को बधाई दी। इस प्रोग्राम को सफल बनाने में इंदू नय्यर सहित अमरदीप कौर, सतनाम कौर, अरविद रोहतास, नवजोत सिंह, कपिल मोहन अग्रवाल, अनीता रानी, सुखवंत सिंह, बलबीर कौर, गुरमुख सिंह, रविदर सिंह, मिन्नी शर्मा तथा मियांपुर ब्लाक के शिक्षकों ने विशेष योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी