हिमाचल के काला अंब में दवा कंपनी में मैनेजर है शाहवर

ली वायल बहाने के मामले में मुख्य आरोपित मुजफ्फरनगर के छपार थानाक्षेत्र के गाव खुड्डा निवासी शाहवर हिमाचल के काला अंब में एक दवा कंपनी में मैनेजर है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 11:33 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 11:33 PM (IST)
हिमाचल के काला अंब में दवा कंपनी में मैनेजर है शाहवर
हिमाचल के काला अंब में दवा कंपनी में मैनेजर है शाहवर

जागरण संवाददाता रूपनगर: भाखड़ा नहर में रेमडेसिविर दवा के लेबल वाली वायल बहाने के मामले में मुख्य आरोपित मुजफ्फरनगर के छपार थानाक्षेत्र के गाव खुड्डा निवासी शाहवर हिमाचल के काला अंब में एक दवा कंपनी में मैनेजर है। उसका भाई भी गाव में दवाइयों का काम करता है। ग्रामीणों की मानें तो शाहवर कभी कभार ही गाव आता था। इतना ही नहीं उसका परिवार गाव से डेढ़ माह से लापता है।

भाखड़ा नहर में फेंके गए रेमडेसिविर इंजेक्शन के मामले में रूपनगर एसआइटी ने जनपद मुजफ्फरनगर के शाहवर समेत छह लोगों को दबोचा है। शाहवर पिछले सात साल से काला अंब में रह रहा है। इससे पहले वह गाव में खेती करता था। वह कभी-कभार ही गाव आता था। ग्रामीणों के अनुसार उसका भाई फरहान भी गाव में दवाइयों की सप्लाई करता है। बताया गया है कि उसकी हिमाचल में शानदार कोठी के साथ-साथ चंडीगढ़ में तीन ब्यूटी पार्लर व अन्य स्थानों पर भी करोड़ों की संपत्ति है। ग्रामीणों ने बताया कि शाहवर का परिवार डेढ़ माह से गाव से लापता है। एक साल पूर्व भी वह दवाइयों के फर्जीवाड़े में फंसा था। एक सप्ताह पूर्व पंजाब और हरियाणा पुलिस ने शाहवर के घर पर दबिश दी थी। एक दिन बाद उत्तराखंड की पुलिस भी उसको तलाशते हुए गाव पहुंची थी। पुलिस खंगालने में जुटी रिकार्ड

रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में शाहवर के नाम का राजफाश होने के साथ ही पुलिस भी सक्रिय हो गई है। छपार थाना समेत जनपद के अन्य थानों की पुलिस उसका रिकार्ड खंगालने में जुटी है। छपार इंस्पेक्टर प्रेम प्रकाश शर्मा का कहना है कि शाहवर का अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है।

सहारनपुर एसएसपी डा. एस चन्नपा ने बताया कि पकड़ा गया अरशद कहा का रहने वाला है, किस थानाक्षेत्र में उसका गाव व मोहल्ला पड़ता है। इस बारे में पंजाब पुलिस से बात की जाएगी और अरशद का अपराधिक इतिहास खंगाला जाएगा। पंजाब पुलिस की मदद की जाएगी।

जनपद बागपत के एएसपी मनीष कुमार मिश्र का कहना है कि पंजाब में पकड़े गए बागपत के अरशद खान के बारे में पता किया जा रहा है। पता चलने पर उसकी कुंडली खंगाली जाएगी।

-----

chat bot
आपका साथी