दुलचीमाजरा स्कूल के मुख्य अध्यापक को सेवानिवमति पर दी विदाई पार्टी

सरकारी माडल स्कूल दुलचीमाजरा के मुख्य अध्यापक तरसेम कौर को सेवामुक्ति पर विदाई पार्टी इी गई। उन्होंने 27 साल ईमानदारी लगन और अनुशासन से अपनी सेवाएं दीं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 04:10 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 05:25 PM (IST)
दुलचीमाजरा स्कूल के मुख्य अध्यापक को सेवानिवमति पर दी विदाई पार्टी
दुलचीमाजरा स्कूल के मुख्य अध्यापक को सेवानिवमति पर दी विदाई पार्टी

संवाद सूत्र, मोरिडा: सरकारी माडल स्कूल दुलचीमाजरा के मुख्य अध्यापक तरसेम कौर को सेवामुक्ति पर विदाई पार्टी दी गई। उन्होंने 27 साल ईमानदारी, लगन और अनुशासन से अपनी सेवाएं दीं। विदाई पार्टी के दौरान सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहराम के प्रिसिपल रुचि ग्रोवर और अध्यापक भुपिदर सिंह ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। ग्राम पंचायत ने तरसेम कौर को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। तरसेम कौर पे स्कूल दुलचीमाजरा को 15 हजार रुपये, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहरामपुर को 5100 रुपये और प्राइमरी स्कूल दुलचीमाजरा को 2100 रुपये भेंट किए। समागम दौरान स्कूल के चेयरमैन जुझार सिंह कंग ने सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर मास्टर लखविदर सिंह, सूक्ष्म खन्ना, रजिदर कौर, गुरदीप सिंह खाबड़ा, सरपंच अवतार सिंह, निर्मल सिंह, जगदीप सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी