चमकौर साहिब में आंधी ने मचाई तबाही

चमकौर साहिब में शनिवार देर रात आई तेज आंधी और बारिश के कारण शहर सहित साथ लगते कई गांवों में काफी नुकसान हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 May 2021 05:37 AM (IST) Updated:Mon, 31 May 2021 05:37 AM (IST)
चमकौर साहिब में आंधी ने मचाई तबाही
चमकौर साहिब में आंधी ने मचाई तबाही

संवाद सूत्र, चमकौर साहिब: चमकौर साहिब में शनिवार देर रात आई तेज आंधी और बारिश के कारण शहर सहित साथ लगते कई गांवों में काफी नुकसान हुआ है। आंधी के कारण बिजली के खंभे, पेड़, शेड, बोर्ड, झुग्गिया व यहां तक कि एसी के कंप्रेशर और डिश एंटीने तक उड़ गए। इससे इलाके में पूरी रात बिजली भी गुल रही। चमकौर साहिब- दोराहा व मोरिडा मार्ग पर आंधी के कारण सैकड़ों पेड़ उखड़ गए। इससे रविवार को दिनभर आवाजाही भी प्रभावित रही। इसके अलावा डेढ़ दर्जन के करीब बिजली के खंबे गिरने के कारण बिजली सप्लाई ठप रही। खंभे और ट्रांसफार्मर पर बड़े पेड़ गिरने के कारण पावरकाम को काफी नुकसान हुआ है। दूसरी तरफ गांव सल्लोमाजरा नजदीक गरीब परिवारों की झुग्गियां भी आंधी के कारण उड़ गई। प्रभावितों ने बताया कि वह तो पहले कोरोना के कारण लगाए लाकडाउन के कारण अपनी रोजी रोटी का गुजारा बहुत मुश्किल के साथ कर रहे थे, अब आंधी के कारण उनकी झोपड़ियों पर डाली तिरपालें, घर का सामान व खाने के लिए रखा राशन भी आंधी की भेंट चढ़ गया। उन्होंने जिला प्रसाशन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। रात को बारिश से ने दी राहत, दिन में गर्मी ने किया परेशान संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर में पिछले एक सप्ताह से गर्मी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि शनिवार रात को अचानक चली आंधी के बाद जिले के कुछ हिस्सों में हुई बारिश ने रात भर तो लोगों को गर्मी से राहत तो दी, लेकिन रविवार को दिन चढ़ते ही गर्मी ने दोबारा अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए।। इससे पूरा दिन गर्मी से जहां हर कोई परेशान रहा, वहीं दिन में बार बार लगे बिजली के कट अलग से परेशानी बने रहे। रविवार को थर्मल प्लांट के कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री रिकार्ड दर्ज किया गया । रविवार को पूरा दिन गर्मी के प्रकोप के कारण जिले के भीतर से होकर गुजरते हाईवे व संपर्क सड़कें सुनसान रहीं। वहीं मौसम विभाग की मानें तो गर्मी तो इसी प्रकार बढ़ने के आसार हैं, लेकिन साथ सोमवार से वीरवार के बीच तेज हवाओं के साथ बारिश भी हो सकती है।

chat bot
आपका साथी