जिला यूथ कमेटी ने लगाया रक्तदान शिविर

विश्व थैलेसीमिया दिवस के मौके पर जिला यूथ क्लब्ज तालमेल कमेटी ने ब्लड सेंटर सिविल अस्पताल रूपनगर में रक्तदान कैंप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 06:27 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 06:27 PM (IST)
जिला यूथ कमेटी ने लगाया रक्तदान शिविर
जिला यूथ कमेटी ने लगाया रक्तदान शिविर

जागरण संवाददाता, रूपनगर : विश्व थैलेसीमिया दिवस के मौके पर जिला यूथ क्लब्ज तालमेल कमेटी ने ब्लड सेंटर सिविल अस्पताल रूपनगर में रक्तदान कैंप लगाया। थैलेसीमिया जेनेटिक रक्त की बीमारियों का समूह है जो शरीर में आम हीमोग्लोबिन के उत्पादन को प्रभावित करते हैं। इसका अर्थ है कि शरीर में विभिन्न गतिविधियों के लिए जरूरी हीमोग्लोबिन पैदा करने की समर्था नहीं होती। नतीजे के तौर पर व्यक्ति को अनीमिया हो जाता है। थैलेसीमिया बीमारी से मरीज का रक्त का स्तर घटता रहता है। इसके कारण इन मरीजों को लगभग हर 15 दिन बाद रक्त चढ़ाना पड़ता है। जोकि इस बीमारी के इलाज के लिए सरकार द्वारा हर जिले में थैलेसीमिया डे केयर सेंटर खोले गए हैं। जहां इस बीमारी के साथ पीड़ित बच्चो का इलाज बिल्कुल फ्री किया जाता है और मुफ्त दवाएं मुहैया की जाती हैं। विश्व भर में आठ मई को विश्व थैलेसीमिया दिवस मनाया जाता है। कोरोना महामारी के समय में हमें सबको थैलेसीमिया बीमारी के साथ पीड़ित मरीजों के लिए आगे आ कर अपना सहयोग देने की सख्त जरूरत है। इस मौके पर डा. तरसेम सिंह, ने रक्तदानियों को विशेष तौर पर सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डा. गुरप्रीत कौर, डा. नवप्रीत कौर, डा. जसनमीत, अमनदीप, ओकारदीप सिह, मनजीत कौर, गुरबचन सिंह सोढी, रिकू सैनी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी