जिला पुलिस प्रमुख डा. अखिल चौधरी बोले-अपराधियों व तस्करों पर कसी नकेल

रूपनगर जिले में असामाजिक तत्वों व आपराधिक छवि वालों के खिलाफ छेड़े अभियान में पुलिस को लगातार सफलता हासिल हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 07:26 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 07:26 AM (IST)
जिला पुलिस प्रमुख डा. अखिल चौधरी बोले-अपराधियों व तस्करों पर कसी नकेल
जिला पुलिस प्रमुख डा. अखिल चौधरी बोले-अपराधियों व तस्करों पर कसी नकेल

संवाद सहयोगी, रूपनगर : रूपनगर जिले में असामाजिक तत्वों व आपराधिक छवि वालों के खिलाफ छेड़े अभियान में पुलिस को लगातार सफलता हासिल हो रही है। पिछले एक साल से जारी इस अभियान के तहत जिला पुलिस ने आपराधिक छवि वालों के साथ-साथ नशा तस्करों पर नकेस कसी है।

जिला पुलिस प्रमुख डा. अखिल चौधरी अनुसार एक अगस्त 2020 से अभी तक जिले में एनडीपीएस के कुल 166 मामले दर्ज करते हुए 217 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों से पूछताछ दौरान 335.2 ग्राम हेरोइन, 488.8 किलो भुक्की, 17.625 किलो अफीम, 10.840 किलो नशीला पाउडर, 1180 प्रतिबंधित टीके, 19160 नशीली गोलियां, 3390 नशीले कैप्सूल, गांजा 5.49 किलो, चरस 2.7 किलो तथा 47 ग्राम स्मैक बरामद की जा चुकी है। एक साल के दौरान जिला पुलिस द्वारा गुम हुए 18 वर्ष से कम आयु के 39 बच्चे ट्रेस करते हुए उनके वारिसों के हवाले किए हैं जिनमें 11 बच्चों की आयु 14 वर्ष से कम जबकि तीन बच्चों की आयु दस वर्ष से भी कम है। आबकारी एक्ट के तहत 150 आरोपित गिरफ्तार किए

आबकारी एक्ट के तहत इस अवधि में 142 मामले दर्ज करते हुए 150 आरोपितों को जहां गिरफ्तार किया जा चुका है वहीं गिरफ्तार आरोपितों से 125 लीटर अवैध शराब, 2182.5 लीटर देसी शराब ठेका, 4486.33 लीटर अंग्रेजी शराब तथा 6400 लीटर लाहन बरामद की जा चुकी है जबकि अभी आरोपितों के संपर्कों की पड़ताल जारी है। उन्होंने बताया कि अदालत द्वारा जिन आरोपितों को भगोड़ा घोषित किया हुआ है उनके खिलाफ भी पुलिस को बड़ी सफलता मिल रही है तथा बताया कि पिछले एक साल के दौरान 40 भगोड़े गिरफ्तार किए जा चुके हैं। आ‌र्म्स एक्ट के तहत 10 आरोपित दबोचे

आ‌र्म्स एक्ट के तहत सात मामले दर्ज करते हुए दस आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इन आरोपितों से पुलिस ने सात देसी कट्टे 315 बोर, 20 पिस्टल 32 बोर, एक रिवाल्वर तथा 49 कारतूस बरामद किए जा चुके हैं। इसी प्रकार जिले अंदर जुआ एक्ट के तहत 58 मामले दर्ज करते हुए 68 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे दो लाख 22 हजार 657 रुपये बरामद किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी