अकाली दल के जिला प्रधान ने किसान महिला नेत्री को वाट्सएप काल कर दी धमकियां

किसान मोर्चे में आगे होकर महिलाओं को मंगलवार को प्रोत्साहित कर रही किरती किसान मोर्चे की जिला प्रधान जगदीप कौर ढक्की और अकाली दल के जिला प्रधान गुरिदर सिंह गोगी के बीच नया विवाद पैदा हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 10:02 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 10:02 PM (IST)
अकाली दल के जिला प्रधान ने किसान महिला नेत्री को वाट्सएप काल कर दी धमकियां
अकाली दल के जिला प्रधान ने किसान महिला नेत्री को वाट्सएप काल कर दी धमकियां

जागरण संवाददाता, रूपनगर: किसान मोर्चे में आगे होकर महिलाओं को मंगलवार को प्रोत्साहित कर रही किरती किसान मोर्चे की जिला प्रधान जगदीप कौर ढक्की और अकाली दल के जिला प्रधान गुरिदर सिंह गोगी के बीच नया विवाद पैदा हो गया है। इसके बाद यह मसला एसएसपी डा.अखिल चौधरी के दरबार में पहुंच गया। जगदीप कौर ढक्की ने गोगी पर धमकियां देने के आरोप लगाते हुए अपने परिवार के सदस्यों की जान माल की सुरक्षा की मांग की है। वहीं गोगी ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए शिकायत पक्ष पर धमकियां देने के आरोप लगाए हैं। जिले की अलग- अलग किसान जत्थेबंदियों व समाज सेवी संस्थाओं के नेताओं ने एकत्र होकर अकाली दल के जिला प्रधान गुरिदर सिंह गोगी द्वारा किरती किसान मोर्चा रूपनगर की महिला नेता जगदीप कौर ढक्की को वाट्सएप काल पर धमकियां देने और भद्दी शब्दावली बोलने के संबंध में एसएसपी रूपनगर को मांगपत्र सौंपा। किसान नेताओं ने बताया कि मंगलवार को घनौली से हिमाचल सड़क की बुरी हालत को लेकर इलाके के लोगों ने धरना दिया था। धरनाकारियों ने फैसला लिया था कि कोई भी राजनीतिक नेता मंच पर नहीं बोलेगा, लेकिन प्रोग्राम खत्म होने के बाद गोगी ने खुद ही माइक पर बोलना शुरू कर दिया। लोगों ने उनका विरोध किया और उसके बोलते समय प्रबंधकों ने माइक की तार निकाल दी। इसके बाद गोगी ने फोन कर जगदीप कौर ढक्की को धमकी दी कि राजनीतिक नेताओं का बायकाट और मेरे माइक को तुमने बंद करवाया है। इसके नतीजे तुझे भुगतने पड़ेंगे। इससे पहले भी गोगी कई बार जगदीप कौर को धमकियां दे चुका है। जगदीप कौर ढक्की ने कहा कि अकाली दल के जिला प्रधान की यह हरकत महिलाओं को डराकर घर पर बिठाने के लिए है, लेकिन गोगी यह समझ लें कि ऐसी हरकतों से वह किसान संघर्ष के साथ जुड़ी महिलाओं का जज्बा नहीं तोड़ सकता। अगर पुलिस प्रशासन ने गोगी पर बनती कार्रवाई न की गई, तो संघर्ष किया जाएगा। इस मौके हरपाल कौर, अमरजीत कौर, गुरप्रीत सिंह माणकमाजरा, अमनदीप माणकमाजरा, बलवीर सिंह, अमनदीप सिंह अबियाणा, गुरप्रीत कंग, परविदर सिंह अलीपुर, दलजीत गिल, गोगी झल्लियां, मास्टर दलीप सिंह घनौला व कुलदीप सिंह घनौली भी उपस्थित थे। किसी गलत भाषा का इस्तेमाल नही किया : गोगी उधर अकाली दल बादल के जिला प्रधान गुरिदर सिंह गोगी ने कहा कि जगदीप कौर आप की कार्यकर्ता है। जगदीप कौर पहले भाजपा नेता लालपुरा को समर्थन देती रही है। गोगी ने कहा कि मैंने जगदीप कौर ढक्की को फोन किया था, लेकिन कोई अभद्र या अपशब्द वाली भाषा का इस्तेमाल नहीं किया। उलटा जगदीप कौर ने वीडियो वायरल करके मुझे गांव में घुसने न देने की धमकी दी है।

chat bot
आपका साथी