सब्जी मंडी का समय निश्चित करने पर की चर्चा
सब्जी मंडी का समय निश्चित करने पर की चर्चा
मार्केट कमेटी रूपनगर की बैठक शुक्रवार को चेयरमैन मेवा सिंह गिल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें जमींदारों और आम लोगों की सुविधा के लिए कोरोना महामारी कारण सब्जी मंडी का समय निश्चित बनाने के लिए विचार की गई।
Publish Date:Fri, 28 Aug 2020 04:42 PM (IST) Author: Jagran
जागरण संवादादाता, रूपनगर : मार्केट कमेटी रूपनगर की बैठक शुक्रवार को चेयरमैन मेवा सिंह गिल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें जमींदारों और आम लोगों की सुविधा के लिए कोरोना महामारी कारण सब्जी मंडी का समय निश्चित बनाने के लिए विचार की गई। इस दरौान अनाज मंडी की रहती चार दीवारी, एंट्री गेट और साफ सफाई संबंधी प्रस्ताव पास किए गए।
इस मौके पर मार्केट कमेटी रूपनगर के वाइस चेयरमैन मिक्की सोनी, कमेटी मेंबर मनदीप कौर, चरनजीत सिंह चन्नी, बहादुर सिंह झज्ज, रछपाल सिंह थली, परमिदर सिंह पिक, मलकीत सिंह भंगू, अजमेर सिंह उपस्थित थे।