पांच हजार की जाए दिव्यागजनों की पेंशन

नंगल अखिल डिसेबल्ड वेलफेयर फेडरेशन पंजाब इकाई ने दिव्यांगजनों के हित में बैठक करके पेश आ रही समस्याओं को हल करवाने के लिए चर्चा की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Sep 2020 05:02 PM (IST) Updated:Mon, 07 Sep 2020 05:02 PM (IST)
पांच हजार की जाए दिव्यागजनों की पेंशन
पांच हजार की जाए दिव्यागजनों की पेंशन

जागरण संवाददाता, नंगल: अखिल डिसेबल्ड वेलफेयर फेडरेशन पंजाब इकाई ने दिव्यांगजनों के हित में बैठक करके पेश आ रही समस्याओं को हल करवाने के लिए चर्चा की। फेडरेशन के प्रधान गुलफाम मोहम्मद व चेयरमैन करण खन्ना की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सरकार से माग उठाई गई है कि कोरोना की वैश्रि्वक महामारी के चलते दिव्यांगजनों के हालात दयनीय बन चुके हैं। ऐसे में दिव्यांगों , विधवाओं तथा बुढ़ापा पेंशन की मिलने वाली राशि को 750 रुपये से बढ़ाकर पांच हजार किया जाए। उन्होंने बताया कि कोविड 19 ने दिव्यांगजनों की कमर तोड़ कर रख दी है। इन हालातों में जल्द सरकार को दिव्यांग वर्ग के प्रति सहानुभूतिपूर्वक कार्यक्रम तैयार करना चाहिए, ताकि इस वर्ग के लोग आर्थिक परेशानी से राहत पा सकें। इसके अलावा साक्षर दिव्यागजनों व भेदभाव के लिए पंजाब के सरकारी, गैर सरकारी व निजी संस्थानों में भर्ती के लिए पाच प्रतिशत कोटे की व्यवस्था को सुनिश्चित बनाने तथा बुढ़ापा पेंशन जल्द शुरू करने की माग भी पुरजोर ढंग से उठाई गई है। बैठक में प्रातीय महासचिव हरदीप सिंह सहगल रोष व्यक्त करते हुए कहा गया कि सिविल सर्जन कार्यालय में 65 किलोमीटर दूर रोपड़ जाकर भी दिव्यांगजनों को निराश होना पड़ रहा है, क्योंकि वहां कंप्यूटर विभाग में तैनात कर्मचारी दिव्यांगजनों से असंतोषजनक व्यवहार कर रहे हैं। मांग उठाई गई है कि पंजाब सरकार दिव्यांजनों के प्रति हमदर्दी वाला व्यवहार करे, क्योंकि पहले से परेशान चल रहे इस वर्ग की परेशानी कोरोना की महामारी ने और ज्यादा बढ़ा दी है।

chat bot
आपका साथी