श्रीराम मंदिर के लिए भेंट किए 27हजार

अयोध्या नगरी में बनने जा रहे मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के मंदिर के लिए अनुदान भेंट करने का यहां के लोगों में उत्साह बरकरार है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 10:35 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 10:35 PM (IST)
श्रीराम मंदिर के लिए भेंट किए 27हजार
श्रीराम मंदिर के लिए भेंट किए 27हजार

जागरण संवाददाता, नंगल: अयोध्या नगरी में बनने जा रहे मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के मंदिर के लिए अनुदान भेंट करने का यहां के लोगों में उत्साह बरकरार है। इसी कड़ी में वीरवार को शहर के विभिन्न जगहों पर श्री राम के भक्तों ने आस्था का परिचय देते हुए श्री राम मंदिर निर्माण क्षेत्र निधि संग्रह समिति के प्रतिनिधियों को सहयोग राशि भेंट की है। समिति के पदाधिकारियों शाम सुंदर चक्रवर्ती, एडवोकेट अशोक मनोचा तथा डॉ. सत्यार्थी शर्मा ने बताया कि आज 27300 रुपये की सहयोग राशि अलग-अलग जगहों पर भेंट की गई है। जवाहर मार्केट के अलावा मैदा माजरा, इंदिरा नगर, शिवालिक एवेन्यू नया नंगल आदि स्थानों पर भक्तों ने आस्था के साथ सहयोग जारी रखते हुए मंदिर के लिए अनुदान भेंट किया है। कलगीधर कन्या पाठशाला में नौवें गुरु के प्रकाश पर्व को समर्पित करवाया समागम संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर के कलगीधर कन्या पाठशाला परिसर में सीनियर सिटीजन कौंसिल ने गुरु तेगबहादुर साहिब जी के प्रकाश पर्व को समर्पित समागम करवाया। समागम के दौरान श्री सुखमणी साहिब के पाठ के भोग डालने के बाद रागी जत्थों ने शबद गायन से संगत को निहाल किय़ा। इस मौके रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर संगत सिंह लौंगिया ने संस्था के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया। उन्होंने संस्था के कार्यों से प्रसन्न होते हुए 50 हजार रुपये का अनुदान भी दिया। इस मौके पर सर्जन एवं समाज सेवी डा. आरएस परमार सहित उपाध्यक्ष एडवोकेट दलजीत सिंह, भगवंत कौर, हाकम सिंह राही, केशो राम गोयल, भाग सिंह मदान, हरबख्श सिंह, ऊषा टंडन, सुरिदर सिंह, अमरजीत सिंह, गुरबख्श सिंह तथा एडवोकेट बहादुर सिंह रखड़ भी हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी