हलके में विकास कार्यो को रफ्तार देकर जल्द करेंगे लोकार्पण

पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने कहा कि विकास कार्यों के लिए पहले से जारी ग्रांट के साथ चल रहे विकास कार्यों को और रफ्तार से मुकम्मल कर इनका जल्द लोकार्पण किया जाए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 03:53 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 04:13 PM (IST)
हलके में विकास कार्यो को रफ्तार देकर जल्द करेंगे लोकार्पण
हलके में विकास कार्यो को रफ्तार देकर जल्द करेंगे लोकार्पण

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने कहा कि विकास कार्यों के लिए पहले से जारी ग्रांट के साथ चल रहे विकास कार्यों को और रफ्तार से मुकम्मल कर इनका जल्द लोकार्पण किया जाएगा। अगले दिनों में हलके की ग्राम पंचायतों को करोड़ों रुपये की ग्रांट विकास कार्यों के लिए दी जाएंगी। उन्होंने ब्लाक विकास और पंचायत दफ्तर आनंदपुर साहिब के बैठक हाल में पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के साथ हलके के विकास कार्यों संबंधी एक बैठक की। उन्होंने कहा कि लोगों के चुने हुए नुमाइंदे सरकार तक जमीनी स्तर पर लोगों को पेश आ रही मुश्किलों को पहल के आधार पर और जरूरी सुविधाओं संबंधी सही जानकारी उपलब्ध करवा सकते हैं। हलके में लगभग दो दर्जन से अधिक कम्युनिटी सेंटर बनाए जा रहे हैं, जिनमें से लगभग एक दर्जन मुकम्मल हो चुके हैं। आगामी दिनों में इस इलाके के गांवों में 40 आंबेडकर भवन बनाए जाएंगे। पहले पड़ाव में 15 आंबेडकर भवनों को बनाने की शुरुआत हो रही है। नंगल फ्लाई ओवर का निर्माण शुरू हो गया है। बरारी कम्युनिटी सेंटर व चंगर की लिफ्ट इरीगेशन का पहला पड़ाव लगभग मुकम्मल हो गया है। कीरतपुर शहर में फ्लाईओवर व कम्युनिटी सेंटर का काम जल्दी मुकम्मल होगा। हलके में करोड़ों रुपये की लागत से गांवों में गलियों, नालियों और शहरों में सीवरेज अपग्रेडेशन का काम करवाया जा रहा है। इस मौके पर जिला परिषद चेयरपर्सन कृष्णा देवी, जिला योजना कमेटी के चेयरमैन रमेश चंद्र दसग्राई, मार्केट कमेटी चेयरमैन हरबंस लाल मेहंदली, पीआरटीसी के डायरेक्टर कमलदेव जोशी, प्रेम सिंह बासोवाल, बीडीपीओ चंद सिंह, नरेश सैनी जेई, ब्लाक समिति चेयरमैन चौधरी राकेश कुमार मैहलमा, फरीदा बेगम, सुरेश कुमारी, उषा रानी, जोगिदर सिंह, दीदार चंद, किरण देवी, विजय कुमार, सुमन बाला, कुलदीप चंद, मनप्रीत कौर, राम प्रकाश, निर्मला देवी, शकुंतला देवी, बिमला देवी, प्रोमिला रानी, शुभकरन, दविदर कौर, पुष्पा देवी, करमजीत सिंह, कृष्णा देवी, दर्शना देवी, मनिदर कौर व जेई सरदारी लाल उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी