श्री दशमेश अकादमी का 12वीं का नतीजा सौ फीसदी

श्री दशमेश अकादमी आनंदपुर साहिब का 12वीं पीएसईबी मेडिकल और नान मेडिकल कामर्स और आ‌र्ट्स ग्रुप का नतीजा 100 फीसदी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 12:32 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 12:32 AM (IST)
श्री दशमेश अकादमी का 12वीं का नतीजा सौ फीसदी
श्री दशमेश अकादमी का 12वीं का नतीजा सौ फीसदी

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब : श्री दशमेश अकादमी आनंदपुर साहिब का 12वीं पीएसईबी मेडिकल और नान मेडिकल, कामर्स और आ‌र्ट्स ग्रुप का नतीजा 100 फीसदी रहा। अकादमी के डायरेक्टर मेजर जनरल जेएस घूमन (रिटायर) ने बताया कि साइंस ग्रुप में श्रुति शर्मा ने 96 फीसदी अंक प्राप्त करके पहला स्थान, साक्षी शर्मा ने 95.6 फीसदी अंक प्राप्त करके दूसरा स्थान और चंदनबीर सिंह ने 93.8 फीसदी अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया। कामर्स ग्रुप में नमी और कोमलजोत कौर ने 95.2 फीसदी अंक प्राप्त करके पहला,नवदीप कौर ने 87.8 फीसदी अंक प्राप्त करके दूसरा और नवजोत कौर ने 87.4 फीसदी अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया। आर्टस ग्रुप में रीपूदमन कौर ने 92.8 फीसदी अंक प्राप्त करके पहला स्थान प्राप्त किया। सक्षम ठाकुर ने 86.8 फीसदी अंक प्राप्त करके दूसरा और उमेद सिंह ने 83.6 फीसदी अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया।

अकादमी के बाहरवीं कक्षा के नतीजों में 28 विद्यार्थियों ने 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए और 8विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए। 50 विद्यार्थियों ने 75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए। इन नतीजों में साइंस ग्रुप में परमदीप सिंह ने 90.8 फीसदी, सिमनप्रीत कौर ने 90.2 फीसदी, शरनप्रीत सिंह ने 89.2 फीसदी, जपसिमरन सिंह ने 88.4फीसदी, अनमोल सिंह 87.6फीसदी, हरकमलदीप सिंह 85.8 फीसदी, पारूल शर्मा ने 82.4 फीसदी, जशनप्रीत कौर 80.4 फीसदी, लौरीन टंडन ने 87 फीसदी, मयंक सैनी ने 88.8 फीसदी, श्रुति ने 87.4 फीसदी, जसमीन चौधरी ने 85.8 फीसदी, जेसिका ने 84.6 फीसदी, प्राची ने 86.6 फीसदी, हरजोत सिंह ने 82.8 फीसदी, शिवांश घई 87.2 फीसदी, हरगुण कौर ने 88.8 फीसदी, गुरप्रीत कौर राणा ने 84.4 फीसदी, वरुण शर्मा ने 80.6 फीसदी, अकशदीप ने 80.2 फीसदी, सिमरन भट्टी 84.2 फीसदी, मनी सरवाल ने 83.6 फीसदी, कामर्स ग्रुप में अशीमा कक्कड़ ने 83.4 फीसदी, दीया टंडन और हरशप्रीत कौर ने 83.8 फीसदी, और सिमरतपाल कौर ने 80.8 फीसदी अंक प्राप्त किए। विशेषवार अंकों में सबसे अधिक, अंग्रेजी में 96 अंक, हिसाब में 96 अंक, फिजिक्स में 96 अंक, बायोलाजी में 92 अंक, रसायन शास्त्र में 96, पेंटिग में 99 अंक, बिजनेस स्टडी में 96, अकाउंट्स में 86, हिस्ट्री में 95, ज्योग्राफी में 96 और फिजिकल एजुकेशन में 97 अंक प्राप्त किए। इस मौके पर अकादमी के डायरेक्टर ने विद्यार्थियों को, उनके अभिभावकों और समूह स्टाफ को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी